11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव को ले वाहनों की जांच में तेजी, असामाजिक तत्वों में हड़कंप

पौआखाली : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने को लेकर पुलिस प्रशासन दिन रात अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है. जगह जगह पुलिस प्रशासन वाहनों की सख्ती के साथ जांच पड़ताल में जुटी है, दिवा गश्ती से लेकर रात्रि गश्ती तक पुलिस प्रशासन लगातार व्यस्त नजर आ रहे है. इसी क्रम […]

पौआखाली : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने को लेकर पुलिस प्रशासन दिन रात अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है. जगह जगह पुलिस प्रशासन वाहनों की सख्ती के साथ जांच पड़ताल में जुटी है, दिवा गश्ती से लेकर रात्रि गश्ती तक पुलिस प्रशासन लगातार व्यस्त नजर आ रहे है.
इसी क्रम में रविवार के दिन पौआखाली पुलिस काफी मुस्तैद नजर आये और स्थानीय एलआरपी चौक के समीप अररिया सिलीगुड़ी नेशनल हाइवे 327 ई पर बने पुलिस बैरिकेड में दिन के 12 बजे एएसआइ श्रवण कुमार के नेतृत्व में वाहनों की सघन जांच पड़ताल की गयी.
इस दौरान खासकर चार चक्के वाहनों के डिक्की समेत वाहन के अंदर रखे बैग आदि की जांच पड़ताल की गयी. बताया जा रहा है कि पश्चिमबंगाल से इन दिनों चुनाव और होली जैसे त्योहार को लेकर शराब तस्करों के द्वारा बिहार में चोरी छुपे शराब की खेप खपाये जाने का सिलसिला जारी है जैसा कि पिछले दो दिनों के अंदर बहादुरगंज थानाक्षेत्र और किशनगंज थानाक्षेत्र में पकड़ाये शराब के खेप से जाहीर होता है.
पौआखाली पुलिस इस तरह की कार्रवाई को लेकर काफी सजग, सतर्क और सख्त नजर आ रही है. थानाध्यक्ष बेदानंद सिंह ने बताया है कि वाहनों की सघन जांच पड़ताल के लिए चार जगहों को चिह्नित किया गया है.
जिनमें थाने के समीप, एलआरपी चौक, मीरभिट्टा, पवना शामिल है इन जगहों पर बारी बारी से पुलिस टीम के द्वारा वाहनों के कागजात से लेकर उनमें ढोये जाने वाले वस्तुओं की सघन रूप से जांच पड़ताल की जा रही है. दुपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनना और वैध कागजात को वाहन के साथ रहना जरूरी बताया गया है. वर्ना पकड़े जाने पर जुर्माना लगना तय है.
पुलिस प्रशासन क्षेत्र में हो रही हर एक गतिविधियों पे नजर बनाये हुए है और किसी भी कीमत पर विधि व्यवस्था और शांति में खलल डालने वालों को बख्शे नहीं जाने की बात कही है. गौरतलब हो कि पौआखाली पुलिस ने चुनाव अधिसूचना जारी होने के महज 48 घंटे के अंदर ही आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें