13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाइल्ड लाइन की पहल से रुका नाबालिग का विवाह

किशनगंज : जिला प्रशासन व चाइल्ड लाइन के प्रयास से एक और नाबालिग बच्ची को बाल विवाह से बचा लिया गया. मामला कोचाधामन थाना क्षेत्र का है. जहां एक नाबालिग आठवीं की छात्रा की शादी लोग करा रहे थे. लेकिन किसी ने अनुमंडल पदाधिकारी शाहनवाज अहमद को इसकी सूचना दे दी. प्रखंड विकास पदाधिकारी, कोचाधामन […]

किशनगंज : जिला प्रशासन व चाइल्ड लाइन के प्रयास से एक और नाबालिग बच्ची को बाल विवाह से बचा लिया गया. मामला कोचाधामन थाना क्षेत्र का है. जहां एक नाबालिग आठवीं की छात्रा की शादी लोग करा रहे थे. लेकिन किसी ने अनुमंडल पदाधिकारी शाहनवाज अहमद को इसकी सूचना दे दी.

प्रखंड विकास पदाधिकारी, कोचाधामन थानाध्यक्ष एवं चाइल्ड लाइन किशनगंज की संयुक्त टीम ने बाल विवाह को रोक दिया. चाइल्ड लाइन की शिकायत के बाद प्रशासन ने कार्रवाई कर बाल विवाह को रोका. सरकार और सामाजिक संगठनों के प्रयास के बाद भी बाल विवाह रुकने का नाम नहीं ले रहा है. परिजन कम उम्र में ही अपने बेटियों की शादी कराकर उसके जीवन के साथ खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
चाइल्ड लाइन के समन्वयक मरगूब इल्मी ने बताया की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चाइल्ड लाइन को सूचना दिया की बगलबारी पंचायत के वार्ड संख्या 10 के मस्तान चौक उत्तर टोला में कृष्ण कुमार नामक व्यक्ति की एक नाबालिग बच्ची की शादी होने वाली है. सूचना मिलते ही चाइल्ड लाइन किशनगंज की टीम मुजाहिद आलम, जफर अंजूम, सक्रिय हुए.वही चाइल्ड लाइन टीम सदस्य मुजाहिद आलम ने बताया कि शादी की पूरी रस्म तैयार हो चुकी थी.
ऐन वक्त में इसकी सूचना मिलते ही प्रशासनिक मदद से बाल विवाह को रोका गया. इस मौके पर चाइल्ड लाइन के मुजाहिद आलम, जफर अंजूम एवं मिर्जा गालिब आदि का अहम योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें