किशनगंजः किसी भी आपराधिक मामले का अनुसंधान इस प्रकार करें जिसमें असली गुनाहगार बच न सके. यह बातें पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने नव प्रोन्नत एवं नव नियुक्त पुलिस अवर निरीक्षकों, सहायक पुलिस अवर निरीक्षकों को संबोधित करते हुए कही.
गुरुवार को पुलिस अधीक्षक के कार्यालय कक्ष में पुलिस पदाधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यशाला में एसपी श्री कुमार ने कहा कि नव नियुक्त एएसआई एवं नव प्रोन्नत एसआई जिन्हें कार्य प्रणाली का कम अनुभव है उन्हें बेहतर कार्य करने के लिए आपसी बातचीत के द्वारा प्रशिक्षण देकर बेहतर बनाया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों के अनुसंधान का तरीका ऐसा होना चाहिए कि जनता संतुष्ट हो सके. पुलिस पदाधिकारियों ने आपसी बातचीत में एफआईआर, फर्द बयान, कोर्ट परिवाद में कांर्ड दर्ज करना, साक्ष्य संकलन कैसे किया जाये, रिपोर्ट बनाते समय किन किन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए आदि विन्दुओं से अवगत कराया. प्रशिक्षण कार्यशाला में एसपी के अलावा एसडीपीओ मो कासीम, सर्किल निरीक्षक अखिलेंद्र कुमार सिंह, बहादुरगंज सर्किल निरीक्षक केके दिवाकर, सदर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह के अलावे अन्य कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.