किशनगंज : आइपीएल क्रिकेट मैचों में सक्रिय सट्टा गिरोह का पर्दाफाश करते हुए किशनगंज पुलिस ने बुधवार की देर रात दो सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनके पास से पुलिस ने नकद 11 लाख 48 हजार रुपये, महंगे 11 मोबाइल फोन, लैपटॉप, सीपीयू, डीवीआर भी जब्त किये गये. गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए एसपी कुमार आशीष ने बताया कि शनिवार की शाम को आइपीएल सट्टा के बारे में गुप्त सूचना मिली थी.
गिरफ्तार आरोपितों में अजीत सिंह उर्फ सूरज सिंह पिता चरन सिंह साकिन धरमगंज, किशनगंज और मुकेश दुगड़ पिता मोती लाल साकिन बाल मंदिर रोड किशनगंज निवासी शामिल हैं. इस मामले में किशगनंज थाना कांड संख्या 357/18 धारा 420/ 120 बी भादवि एवं 11 जुआ अधिनियम के तहत पांच नामजद व अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
एसपी ने कहा कि तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जबकि दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया जिन्हें पूछताछ के बाद पीआर बांड पर छोड़ दिया गया है. पूछताछ में पता चला कि वे किशनगंज में सट्टा रैकेट चलाते हैं. बड़े सट्टा रैकेट सरगना से भी