12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशनगंज : आइपीएल सट्टा रैकेट का भंडाफोड़, दो सट्टेबाज गिरफ्तार

किशनगंज : आइपीएल क्रिकेट मैचों में सक्रिय सट्टा गिरोह का पर्दाफाश करते हुए किशनगंज पुलिस ने बुधवार की देर रात दो सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनके पास से पुलिस ने नकद 11 लाख 48 हजार रुपये, महंगे 11 मोबाइल फोन, लैपटॉप, सीपीयू, डीवीआर भी जब्त किये गये. गुरुवार को पत्रकारों से […]

किशनगंज : आइपीएल क्रिकेट मैचों में सक्रिय सट्टा गिरोह का पर्दाफाश करते हुए किशनगंज पुलिस ने बुधवार की देर रात दो सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनके पास से पुलिस ने नकद 11 लाख 48 हजार रुपये, महंगे 11 मोबाइल फोन, लैपटॉप, सीपीयू, डीवीआर भी जब्त किये गये. गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए एसपी कुमार आशीष ने बताया कि शनिवार की शाम को आइपीएल सट्टा के बारे में गुप्त सूचना मिली थी.

गिरफ्तार आरोपितों में अजीत सिंह उर्फ सूरज सिंह पिता चरन सिंह साकिन धरमगंज, किशनगंज और मुकेश दुगड़ पिता मोती लाल साकिन बाल मंदिर रोड किशनगंज निवासी शामिल हैं. इस मामले में किशगनंज थाना कांड संख्या 357/18 धारा 420/ 120 बी भादवि एवं 11 जुआ अधिनियम के तहत पांच नामजद व अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

एसपी ने कहा कि तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जबकि दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया जिन्हें पूछताछ के बाद पीआर बांड पर छोड़ दिया गया है. पूछताछ में पता चला कि वे किशनगंज में सट्टा रैकेट चलाते हैं. बड़े सट्टा रैकेट सरगना से भी

िकशनगंज : आइपीएल सट्टा…
उनके संपर्क हैं, जिसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है. छापेमारी टीम में एसडीपीओ डॉ अखिलेश कुमार, किशनगंज सर्किल इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार राय, किशनगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर आफताब अहमद, विशेष कार्य पदाधिकारी इंस्पेक्टर विजय कुमार, पुअनि संजय तिवारी, आरक्षी अमरेश रमण, सुमित कुमार, श्यामदेव, रविन्द्र कुमार एवं अन्य सशस्त्र बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें