किशनगंज : सदर थाना क्षेत्र के पिछला पंचायत निवासी बीए पार्ट वन की 21 वर्षीय छात्रा के साथ शादी का झांसा देकर उसी गांव के युवक ने तीन वर्षों तक उसका यौन शोषण किया. पीड़िता ने महिला थाना में आवेदन देकर युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. युवक उसके साथ ही किशनगंज मारवाड़ी कॉलेज में पढ़ाई करता था. पीड़िता ने बताया कि गुरु चरण यादव उसे शादी के लिए राजी किया था और उसके साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध स्थापित किया.दो वर्ष पूर्व शाम के वक्त युवक ने उसे अपने घर के समीप महानंदा नदी के किनारे ले गया.जहां उसने उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किया.
जिस दौरान वह गर्भवती हो गयी पीड़िता ने जब युवक को गर्भवती होने की बात बतायी. तो युवक ने उसे शादी से पहले यह गलत है कहकर गर्भपात करा दिया. पीड़िता को युवक ने पुनः शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किया. जिसके बाद पीड़िता फिर से दो माह की गर्भवती हो गई. परंतु इस बार पीड़िता ने युवक के कहने पर गर्भपात नहीं कराया. पीड़िता अपने मां बाप एवं अन्य परिजनों के साथ गुरु चरण यादव के घर पहुंची एवं उसके परिवार को सारी जानकारी दी.जब पीड़िता व उसके परिजनों ने शादी करने को लेकर उनके घर वालों को कहा तो युवक के परिवार वालों ने अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें घर से निकाल दिया. वहीं पीड़िता के आवेदन पर महिला थाना में कांड संख्या 26/18 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.