19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक और मैजिक में टक्कर, एक की मौत, पांच गंभीर रूप से जख्मी

मुंगेर के हैं मृतक व घायल, डीजे लेकर शादी समारोह में गये थे खगड़िया के महेशखूंट एनएच 31 पर नवोदय विद्यालय चौक के पास हुआ हादसा नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 पर नगरपाड़ा स्थित नवोदय विद्यालय चौक के पास मंगलवार को अहले सुबह ट्रक और डीजे लदे मैजिक वाहन में टक्कर हो […]

मुंगेर के हैं मृतक व घायल, डीजे लेकर शादी समारोह में गये थे खगड़िया के महेशखूंट

एनएच 31 पर नवोदय विद्यालय चौक के पास हुआ हादसा
नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 पर नगरपाड़ा स्थित नवोदय विद्यालय चौक के पास मंगलवार को अहले सुबह ट्रक और डीजे लदे मैजिक वाहन में टक्कर हो गयी, जिसमें मैजिक के चालक की मौत हो गयी और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के बाद ट्रक के चालक और खलासी भाग निकले. लोगों ने घायलों को एक स्थानीय क्लिनिक पहुंचाया, जहां से सभी को बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच, मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया. मृतक मुंगेर जिले के रामनगर ओपी क्षेत्र के पटेल नगर दरका गांव का नंदू कुमार मंडल है. घायलों में मुंगेर के पूरब सराय थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी मुकेश, शशि, गुंजन, सिंटू और एक एक अन्य है. भवानीपुर पुलिस ने नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा उसके परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.
नारायणपुर भवानीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है
जानकारी के अनुसार मुंगेर से डीजे गाड़ी खगड़िया के महेशखूंट में एक शादी समारोह में गयी थी. तड़के डीजे पार्टी के सभी लोग वापल लौट रहे थे. करीब 5:30 बजे नवोदय विद्यालय चौक के पास सामने से आ रहे बालू लदे ट्रक ने डीजे गाड़ी को जाेरदार ठोकर मार दी, जिससे मैजिक पलट गयी. उस पर लदा जेनरेटर के नीचे चालक नंदू दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गये और जेनरेटर के नीचे दबे चालक और गाड़ी में फंसे अन्य लोगों को निकाला. इसके बाद सभी को इलाज के लिए ले जाया गया. पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें