किशनगंज : शहर के अस्पताल रोड स्थित गिद्धगाछ मोहल्ले में गुरुवार की सुबह 32 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला. तुलसी तिवारी उर्फ लक्ष्मी पति रमेश तिवारी कुछ वर्षों से अपने मायके में रह रही थी. रेखा देवी की बड़ी पुत्री तुलसी तिवारी का शव उसके ही कमरे के पंखे से लटका मिला. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस के समक्ष शव नीचे उतारा गया. उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. महिला के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लोगों की माने तो मृतका लक्ष्मी देवी शादीशुदा थी.
पति के साथ विवाद रहने के कारण वह अपने मायके में रह रही थी. घरवालों के अनुसार रोज की तरह रात में खाना खाने के बाद कमरे में जाकर सो गयी थी. घर वाले जब सुबह कमरे में गये तो शव पंखे से लटका मिला. मृतका के शरीर में चोट के निशान भी थे. इससे कई आशंका जतायी जा रही है. मृतका दो बच्चों की मां थी. वहीं पति दूसरे प्रदेश में काम करता है. इधर घटना को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है. शव को देख कर लग रहा है कि किसी ने महिला के साथ मारपीट की होगी.
प्रभारी थानाध्यक्ष संजय तिवारी ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है. लिखित आवेदन मिलने के बाद ही कार्रवाई की जायेगी. पुलिस का कहना है कि सदर अस्पताल द्वारा पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है एवं रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण साफ हो पायेगा.