14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्राओं से मैट्रिक फाॅर्म भरने में निर्धारित शुल्क से अधिक की हो रही है वसूली

किशनगंज : जिले के अधिकांश हाइ स्कूलों में मैट्रिक परीक्षा के फॉर्म भरने में स्कूली छात्र छात्राओं से निर्धारित शुल्क से अधिक राशि लेने का खेल धड़ल्ले से जारी है. इस खेल में जिला मुख्यालय स्थित एकमात्र बालिका उच्च विद्यालय भी अछूता नहीं रहा है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 2018 बोर्ड परीक्षा में […]

किशनगंज : जिले के अधिकांश हाइ स्कूलों में मैट्रिक परीक्षा के फॉर्म भरने में स्कूली छात्र छात्राओं से निर्धारित शुल्क से अधिक राशि लेने का खेल धड़ल्ले से जारी है. इस खेल में जिला मुख्यालय स्थित एकमात्र बालिका उच्च विद्यालय भी अछूता नहीं रहा है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 2018 बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले दसवीं के छात्र-छात्राओं से निर्धारित शुल्क से 20 से 50 रुपये अधिक प्रत्येक छात्राओं से लिये जाने का खेल आलाधिकारियों की नाक के नीचे चल रहा है. ध्यातव्य है कि यह बालिका उच्च विद्यालय अनुमंडल पदाधिकारी और कई न्यायिक पदाधिकारियों के आवास के सामने स्थित है. इससे सटे समाहरणालय, कोर्ट और जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय भी है.

यहां तक कि फॉर्म के लिए भी अलग से 10 रुपए लिए जा रहे है. मंगलवार को फॉर्म ऑनलाइन करने के अंतिम दिन डुमरिया स्थित प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय में छात्राओं से अधिक राशि ली जा रही थी. इस मामले में करीब 2:30 बजे फॉर्म प्राप्त करने वाले काउंटर पर मौजूद कर्मी मनोवर आलम और उदय कुमार से पूछने पर बताया कि 10 वीं के सामान्य वर्ग के नियमित छात्रों से 850 रुपए,एससी/एसटी समुदाय के छात्रों से 750 रुपए एवं पूर्ववर्ती छात्राओं से 920 रुपए लेते है.जबकि परीक्षा समिति द्वारा सामान्य वर्ग के छात्रों से 830 रुपए,एससी/एसटी वर्ग के छात्रों से 730 रुपए एवं पूर्ववर्ती छात्रों से 870 रुपए सभी शुल्क मिलाकर लिये जाने का निर्देश है.
जिसमें ऑनलाइन करने का भी फीस सम्मिलित है. बावजूद इस विद्यालय में छात्राओं से अवैध राशि वसूली की जाती है.फार्म भरने के समय छात्राओं से ली जा रही राशि की कोई प्राप्ति रशीद भी छात्रों को नहीं दी जा रही है. छात्राओं ने बताया कि हमलोग ज्यादा इसलिए नहीं पूछते कहीं ऑनलाइन में कुछ गलत नाम व कुछ डिटेल न भर दें. मालूम हो कि जिले में कुल 118 हाई स्कूल व 35 प्लस टू स्कूल है. जिले से 2018 में मैट्रिक के करीब 15 हजार छात्र परीक्षा में सम्मलित होंगे.मालूम हो कि शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में संचालित कई हाई स्कूल में निर्धारित शुल्क से अधिक रुपए की अवैध रूप से लिये जा रहे है. क्लर्क को काउंटर पर नहीं रखकर चहेते शिक्षकों काउंटर पर तैनात कर उनके माध्यम से हो रही है अवैध वसूली.
बीएसइबी द्वारा घोषित परीक्षा शुल्क का विवरण
ऑनलाइन परीक्षा आवेदन शुल्क60
ऑनलाइन इंट्री शुल्क20
परीक्षा शुल्क100
विधिक शुल्क350
अंक पत्र शुक्ल150
औपबंधिक शुल्क100
विज्ञान आंतरिक शुल्क50
कुल 830
क्या कहते है प्रधान शिक्षक
बालिका उच्च विद्यालय के प्रधान शिक्षक अब्दुस कादिर से पूछे जाने पर उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लेने की जानकारी नहीं है और किसी छात्रा द्वारा अभी तक शिकायत भी नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि बालिका उच्च विद्यालय में करीब 500 छात्रा मैट्रिक में नामांकित हैं. जब रसीद नहीं देने की बात पूछी गयी तो वह बगल झांकने लगे.
क्या कहते हैं डीइओ
डीइओ विश्वनाथ साह ने कहा कि मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है. निर्धारित शुल्क से अधिक फीस नहीं लेनी है. शिकायत मिलने पर जांच की जायेगी. सामान्य वर्ग के छात्रों से 830 व एससी/ एसटी के छात्रों से 730 रुपये निर्धारित शुल्क है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें