13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में 26 हजार छात्र होंगे शामिल

तैयारी. परीक्षा केंद्रों के चयन में लगा है जिला प्रशासन मैट्रिक में 14936 व इंटर में 10566 छात्र-छात्राएं परीक्षा में होंगे शामिल किशनगंज : जिले में 2018 में आयोजित मैट्रिक व इंटर की परीक्षाओं में संभावित 26 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे़ परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन परीक्षा केंद्रों के चयन में लगी है़ डीइओ कार्यालय […]

तैयारी. परीक्षा केंद्रों के चयन में लगा है जिला प्रशासन

मैट्रिक में 14936 व इंटर में 10566 छात्र-छात्राएं परीक्षा में होंगे शामिल
किशनगंज : जिले में 2018 में आयोजित मैट्रिक व इंटर की परीक्षाओं में संभावित 26 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे़ परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन परीक्षा केंद्रों के चयन में लगी है़ डीइओ कार्यालय के अनुसार मैट्रिक में 14936, इंटर में 10566 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे़ इसमें नियमित व पूर्ववर्ती दोनों छात्र शामिल है़ परीक्षा को लेकर तैयारी तेज कर दिया है़ वहीं परीक्षा केंद्र का चयन किया जा रहा है़ जिले के सात प्रखंड में स्थापित 153 हाइस्कूल व प्लस टू स्कूलों सहित कॉलेजों के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे़ डीइओ विश्वनाथ साह ने बताया कि मैट्रिक व इंटर परीक्षा में 25502 छात्र-छात्राएं शामिल होना संभावित है़ दोनों परीक्षाओं का केंद्र जिला मुख्यालय में बनाया गया है़
मैट्रिक परीक्षा का कैलेंडर
21 फरवरी-अंग्रेजी सामान्य
22 फरवरी-सामाजिक विज्ञान
23 फरवरी-विज्ञान
24 फरवरी-गणित
26 फरवरी-मातृभाषा (हिंदी, उर्दू, बांग्ला, मैथली)
27 फरवरी द्वितीय भारतीय भाषा (संस्कृत, फारसी )
28 फरवरी-एेच्छिक विषय
इंटर परीक्षा का कैलेंडर
प्रथम पाली-द्वितीय पाली
7 फरवरी-लैंग्वेज (आर्ट्स)-कंप्यूटर साइंस, मल्टीमीडिया एंड वेब टेक (आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स, वोकेशनल कोर्स) फिलास्फी, आरबी हिंदी
8 फरवरी-भौतिक विज्ञान, योगा व फिजिकल एजुकेशन-इतिहास, इंग्लिश (आर्ट्स वोकेशनल कोर्स)
9 फरवरी-एनआरबी और एमबी (आर्ट्स)-एकाउंटेंसी वोकेशनल ट्रेड 1
10 फरवरी-रसायन शास्त्र ( साइंस)-पॉलिटिकल साइंस, वोकेशनल 2
12 फरवरी-एग्रीकल्चर, म्युजिक-विजनेस स्टडीज व जियोग्राफी (कॉमर्स, आर्ट्स)
13 फरवरी-लैंग्वेज (साइंस कॉमर्स)-साइकोलॉजी, वोकेशनल 3
14 फरवरी-एनआरबी व एमबी (साइंस)- सोशियोलॉजी, रिटेल सब्जेक्ट
15 फरवरी-गणित (साइंस, आर्ट्स)-इकोनाेमिक्स ( आर्ट्स)
16 फरवरी- होम साइंस, इकोनोमिक्स (आर्ट्स, कॉमर्स)- नहीं
परीक्षा का समय
इंटर : प्रथम पाली: 9.45 से 1 बजे तक, द्वितीय पाली: 1.45 से 5 बजे तक
मैट्रिक : प्रथम पाली 9.30 बजे से , द्वितीय पाली 2 बजे से
तैयारी में जुटे परीक्षार्थी
मैट्रिक व इंटर परीक्षा के छात्र इन दिनों अब निजी कोचिंग व ट्यूशन के सहारे पाठ्यक्रम की तैयारी में लगे है़ महज दो महीने बाद मैट्रिक व इंटर की परीक्षा होगी़ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इन दोनों परीक्षाओं के लिए अभी छात्र-छात्राओं से फार्म भरवाने का कार्य किया जा रहा है़
विषयवार शिक्षकों की कमी
जिले में हाइस्कूल व प्लस टू स्कूलों में विषयवार शिक्षकों की कमी है़ खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के कई स्कूलों में बिना शिक्षक सैकड़ों छात्र-छात्राएं परीक्षा देने को विवश है़ शिक्षकों के अभाव में निजी संस्थानों के सहारे परीक्षा की तैयारी करने में लगे है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें