किशनगंज : सरकार के अल्टीमेटम का अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये संविदा स्वास्थ्य कर्मियों से लेकर पदाधिकारियों पर कोई असर नहीं पड़ा. 24 घंटे के अंदर काम पर वापस लौटने के अल्टीमेटम के बाद भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा पर कार्यरत चिकित्सक से लेकर सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल छठे दिन शनिवार को भी जारी रही.
जिससे सदर अस्पताल से लेकर जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह से चरमरा गयी है. लगातार छठे दिन हड़ताल जारी रहने से ओपीडी सेवा भी ठप रही. जिससे अपना इलाज कराने सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल में शामिल होने से सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण का काम ठप रहा. पर्ची कटाने से लेकर दवा के लिए भी मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.
उधर संविदा चिकित्सकों तथा कर्मियों ने टाउन हॉल के सामने धरना देकर अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. इस दौरान यह एलान किया गया कि जब तक समान काम के लिए समान वेतन लागू नहीं किया जाता तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा पर कार्यरत चिकित्सक व कर्मी समान काम के लिए समान वेतन देने की मांग को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवा ठप हो गयी है. इसी बीच हड़ताल से मरीजों को हो रही परेशानी को देखते हुए सरकार ने संविदा पर कार्यरत चिकित्सकों तथा कर्मियों को 24 घंटे के अंदर काम पर वापस लौटने का अल्टीमेटम दिया. सरकार ने यह चेतावनी भी जारी की है कि अगर शुक्रवार की शाम तक हड़ताली चिकित्सक व कर्मी काम पर वापस नहीं लौटे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. लेकिन सरकार के इस अल्टीमेटम को हड़ताली चिकित्सक तथा कर्मियों पर कोई असर नहीं पड़ा. शनिवार को भी हड़ताल जारी रहा. इस मौके पर डीपीसी विश्वजीत कुमार, बीएचएम राकेश कुमार, मनोज वर्मा, तुषार शम्स रजा, चंचल कुमार, निधि कुमारी, आकाश, चंदन, अरुण सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
विधान पार्षद से मिलकर कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन
जिले में संविदा पर बहाल स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल शनिवार को भी जारी रही. बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का एक शिष्टमंडल विधान पार्षद डा दिलीप कुमार जायसवाल से मिला एवं उन्हें मांग पत्र सौंपा़ संघ ने सीएम, स्वास्थ्य मंत्री को भी पत्र लिख कर अपनी मांगों से अवगत कराया. विधान पार्षद डा जायसवाल ने अपने स्तर से स्वास्थ्य मंत्री से संविदा कर्मियों की समस्या पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का अनुरोध अपने स्तर से करने का भरोसा दिलाया. इस मौके पर डा साकिबुल हक, एएनएम शबनम, अशरफ, प्रीतम सिन्हा, विश्वजीत कुमार शामिल थे़