11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज प्रथा को मिटाना समय की मांग : मुजाहिद

कोचाधामन : बाल-विवाह व दहेज प्रथा के खिलाफ आम जनों को जागरूता करने को लेकर प्रखंड के मचकुरी पंचायत के चिकनी गांव में मां शारदा क्लब चिकनी के सौजन्य से दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम का उद्धघाटन स्थानीय विधायक मुजाहिद आलम ने फीता काटकर किया. कार्यक्रम के उद्घाटन के […]

कोचाधामन : बाल-विवाह व दहेज प्रथा के खिलाफ आम जनों को जागरूता करने को लेकर प्रखंड के मचकुरी पंचायत के चिकनी गांव में मां शारदा क्लब चिकनी के सौजन्य से दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम का उद्धघाटन स्थानीय विधायक मुजाहिद आलम ने फीता काटकर किया.

कार्यक्रम के उद्घाटन के पश्चात विधायक श्री आलम ने अपने संबोधन में कहा कि बाल-विवाह व दहेज प्रथा समाज के लिए एक नासूर बन गया है जो समाज को पीछे धकेल देता है. इसके समाप्त किये बिना कोई भी समाज का विकास संभव नहीं है. इसकी जड़ से सफाया करना जरूरी है तथा इसे रोकने के लिए सबको आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि इस कुप्रथा के कारण जहां आज हमारे कई बहन व बेटियां कुंवारी है तो कई देहज लोभियों का शिकार हो चुकी है.

इतना ही नहीं आज भी इस कुप्रथा के कारण कई बहन और बेटियां प्रताड़ित की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि बाल विवाह के कारण ही लड़कियां आये दिन बीमारी की शिकार हो रहे, जिसका कुप्रभाव आने वाले नस्ल पर भी पड़ता है. विधायक श्री आलम ने यह भी कहा कि इस कुप्रथा को खत्म करने के लिये हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सख्त कानून बनाने जा रहे है.

इस मौके पर स्थानीय मुखिया ओम प्रकाश झा, हल्दिखोड़ा मुखिया अबु हसनात, पंसस प्रतिनिधि अजय यादव, पैक्स अध्यक्ष अबसार आलम,सरपंच बहादुर यादव, मंगल सिंह यादव, निहाल अख्तर प्यामी, रितेश यादव,पप्पू यादव, संजय यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. वहीं विधायक मुजाहिद आलम ने उक्त सामाजिक जगरूकता सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए मां शारदा क्लब चिकनी के सदस्यों को बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें