स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर हुई घटना
Advertisement
स्टेशन पर उतरते ही महिला यात्री का पर्स छीनकर भागा अपराधी
स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर हुई घटना महिला के पर्स में 26 हजार नकद, दो कान के सोने का झुमका, चांदी के छह सिक्के, 40 हजार कीमत की दो ब्रांडेड घड़ी, एक मोबाइल, एटीएम व जरूरी कागजात थे. किशनगंज : रेलवे स्टेशन परिसर में प्लेटफॉर्म संख्या दो पर छठ पूजा में अपने घर आ […]
महिला के पर्स में 26 हजार नकद, दो कान के सोने का झुमका, चांदी के छह सिक्के, 40 हजार कीमत की दो ब्रांडेड घड़ी, एक मोबाइल, एटीएम व जरूरी कागजात थे.
किशनगंज : रेलवे स्टेशन परिसर में प्लेटफॉर्म संख्या दो पर छठ पूजा में अपने घर आ रहे एक यात्री के साथ बुधवार की सुबह पांच बजे कुछ अज्ञात युवकों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया. छठ पूजा के अवसर पर सालमारी बारसोई निवासी अजय अग्रवाल गुवाहटी से किशनगंज हमसफर एक्सप्रेस से पांच बजे सुबह किशनगंज रेलवे स्टेशन पर अपने परिवार के साथ उतरे. प्लेटफॉर्म संख्या दो पर ट्रेन रुकने के बाद जैसे ही वे अपने परिवार के साथ उतरे उसी दौरान एक अज्ञात युवक उनकी पत्नी के कंधे पर लटका पर्स छीन पर भागने लगा,
जब अशोक अग्रवाल उस चोर के पीछे भागने लगे तो पीछे खड़ा एक और अज्ञात युवक उनकी पत्नी के पास रखा बड़ा बैग लेकर भागने का प्रयास किया, परंतु महिला के शोर मचाने पर चोर बैग छोड़ कर भाग खड़ा हुआ़ वहीं पहला चोर महिला का पर्स लेकर भागने में कामयाब हो गया़ अजय अग्रवाल ने बताया कि मैं, मेरी मां, मेरी पत्नी एवं मेरे दो बच्चे किशनगंज स्टेशन में उतर कर गाड़ी बुक कर सालमारी बारसोई जाने वाले थे़ उसी दौरान कुछ अज्ञात युवकों ने मिल कर मेरी पत्नी के कंधे से बड़ा बैग छीन कर भाग गया, जिसमें 26 हजार नकदी, दो कान के सोने का झुमका, चांदी का छह सिक्का, 40 हजार कीमत के दो ब्रांडेड घड़ी, एक एंड्राइड मोबाइल, एटीएम समेत कई जरूरी कागजात थे़
श्री अग्रवाल ने मामले की जानकारी जीआरपी थाना को दी है़ वहीं जीआरपी के एएसआइ राम सेवक सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है एवं प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement