11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा के रंग में रंगा पौआखाली

पौआखाली : गुरुवार के दिन महाष्टमी पूजनोत्सव के मौके पर सुबह के चार बजे से ही भक्तों की भीड़ माता के मंदिरों और पूजा पंडालों में देखने को मिली. चाहे पौआखाली सार्वजनिक दुर्गाबाड़ी हो या स्थानीय मेला ग्राउंड स्थित मंदिर हो खानाबाड़ी हो या फिर रसिया, कादोगांव, गौरी चौक और खारुदह स्थित माता का मंदिर […]

पौआखाली : गुरुवार के दिन महाष्टमी पूजनोत्सव के मौके पर सुबह के चार बजे से ही भक्तों की भीड़ माता के मंदिरों और पूजा पंडालों में देखने को मिली. चाहे पौआखाली सार्वजनिक दुर्गाबाड़ी हो या स्थानीय मेला ग्राउंड स्थित मंदिर हो खानाबाड़ी हो या फिर रसिया, कादोगांव, गौरी चौक और खारुदह स्थित माता का मंदिर हो सभी जगह महाष्टमी की पूजा अर्चना हर्षोल्लास के साथ श्रद्धालुओं ने की.

महाष्टमी के मौके पर पौआखाली और खानाबाड़ी स्थित मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ इस कदर जुटी कि तिल भर रखने की जगह नहीं थी. पूरा मंदिर डाला आदि चढ़ावे से भरा रहा . महाष्टमी के मौके पर कन्या पूजन, संधि पूजा और आरती आदि के दौरान महिला श्रद्धालुओं की श्रद्धा भक्ति देखते ही बन रही थी. कमेटी के निर्णय के मुताबिक श्रद्धालुओं के लिए महानवमी पूजा और विजयादशमी के दिन महाखिचड़ी भोग का इंतजाम किया गया है़ उधर पौआखाली सार्वजनिक दुर्गाबाड़ी में भव्य पूजा पंडाल और पर्याप्त रोशनी व्यवस्था से जगमग हो उठा़ भक्तिपूर्ण वातावरण से मंत्रमुग्ध होकर लोगों ने जमकर पूजा का सपरिवार आंनद उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें