किशनगंज : बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित की अध्यक्षता में सदर थाना में हुई. बैठक में सर्वप्रथम शांति समिति के सभी सदस्यों का स्वागत किया गया तथा उनसे पर्व को शांति एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न करने के लिए सुझाव प्राप्त किये गये.
बैठक में उस्मान गनी, डा गुलरेज रोशन रहमान, प्रो बुलंद अख्तर हाशमी, प्रो शफी, जाहिदुर्रहमान, मजहरूल हसन, गुल मोहम्मद सहित कई प्रमुख सदस्यों ने बकरीद पर्व के मद्देनजर प्रमुख मार्गों तथा बकरीद के लिए प्रमुख ईदगाह एवं मस्जिदों के आसपास की सफाई की मांग की गयी. इस दौरान डीएम श्री दीक्षित ने कहा कि किशनगंज की गंगा-यमुनी तहजीब का मिशाल पूरे देश में दिया जाता है. यहां की जनता अमन पसंद है. यहां के लोगों ने कई दफा आपसी मिल्लत की मिशाल पेश की है. डीएम ने कहा कि कोई भी त्योहार हो, मिल-जुल कर मनाने पर उसका आनंद बढ़ जाता है,
इसलिए त्योहार को आपसी भाईचारे से मनाना चाहिए. कोई भी ऐसी परंपरा नहीं अपनाना चाहिए, जिससे अमन-चैन में बाधा उत्पन्न हो. कुछ ऐसे भी असामाजिक तत्व हैं जिन्हें शांति रास नहीं आती. उपद्रवियों के अफवाहों से बचने की जरूरत है. प्रशासन आपके साथ है और पूरी तरह से चौकस है. डीएम श्री दीक्षित ने कहा कि बाढ़ की त्रासदी से अब जिलेवासी धीरे-धीरे उबर रहा है, स्थिति सामान्य होती जा रही है.परंतु अफवाहों का बाजार गर्म है. डीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को खाद्यान्न आसानी से मिले इसके लिए जन वितरण प्रणाली की दुकान में राशन पहुंचाया जा रहा है.
शांति भंग करनेवालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस : पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह कृतसंकल्प है. इसमें जिलावासियों का भी सहयोग अपेक्षित है. करना कुछ भी नहीं, महज सूचना भर देनी है, आगे हमारी पुलिस आपकी सेवा में तत्पर है. बैठक में सोशल मीडिया पर वायरल खबरों पर भी चर्चा हुई. बताया गया कि ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो समाज में दुराव व बिखराव पैदा करने से बाज नहीं आते. ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरुरत है. कोई आश्चर्य नहीं कि सोशल मीडिया फेसबुक, टिवटर , वाट्स एप आदि पर भ्रामक खबरें वायरल कर अशांति पैदा कर दें. तो इसके लिए खास एहतियात की जरूरत है. इस तरह की खबरों की सत्यता अक्सर संदिग्ध हुआ करती है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिले का यदि कोई भी व्यक्ति अमन-चैन में बाधा डालने की कोशिश करता है तो बेझिझक उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई कर उसे जेल भेजा जायेगा. इस मौके पर एसडीओ मो शफीक, एसडीपीओ कामिनी बाला, नप कार्यपालक पदाधिकारी इरफान आलम, किशनगंज सर्किल इस्पेक्टर महफूज आलम, सदर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राय, नप उपाध्यक्ष जमेशद आलम, पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र जैन, वार्ड पार्षद मनीष जलान, देवेन यादव, कलीमुद्दीन, पूर्व वार्ड पार्षद प्रो माधव मोदी, राजद नेता उस्मान गनी, डा गुलरेज रोशन रहमान, अब्दुल बारी उर्फ चांद, समाजसेवी धनंजय जायसवाल, मिक्की साहा आदि मौजूद रहे.
दिघलबैंक प्रतिनिधि के अनुसार दो सितंबर को होने वाले बकरीद पर्व को शांतिपूर्वक मनाने के लिए गन्धर्वडांगा थाना में शांति समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी रहमान अंसारी ने की. उन्होंने दोनों समुदाय के लोगों को पर्व शांतिपूर्वक माहौल में मनाने की अपील की. सभी लोगों ने भरोसा दिया कि बकरीद शांतिपूर्वक माहौल में ही समाप्त होगी. बैठक में सभी थाना कर्मी सहित जनप्रतिनिधि पंचायत समिति आफिक आलम इकरा करवामुनि सरपंच, पूर्व मुखिया मनदीप रजक एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे.
कुर्लीकोट प्रतिनिधि के अनुसार बकरीद को लेकर सोमवार को ठाकुरगंज थाना में शांति समिति की बैठक इंस्पेक्टर राजेश तिवारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि त्योहार को शांतिपूर्ण और सद्भाव के माहौल में मनाएं. किसी भी प्रकार का अफवाह न फैलाएं और न फैलने दें. मारपीट किसी अन्य वारदात को अंजाम देने वालों से सख्ती से निबटा जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस आपको हर तरह का सहयोग देने को तैयार है. जिससे असामाजिक तत्वों पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके. वहीं, बीडीओ गणौर पासवान ने कहा कि पर्व को लेकर पर्याप्त संख्या में बल व मजिस्ट्रेट लगाए जा रहे हैं. प्रशासन की नजर चप्पे-चप्पे पर रहेगी. बैठक में गणमान्य लोगों के अलावे गलगलिया थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार, कुर्लीकोर्ट थानाध्यक्ष राहुल कुमार मौजूद थे.
पौआखाली प्रतिनिधि के अनुसार आगामी बकरीद पर्व को लेकर पौआखाली एवम जियापोखर थाने की पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर मंगलवार के दिन शांति समिति की बैठक की. जियापोखर थाने में थानाध्यक्ष सुबोध गुप्ता एवम पौआखाली थानाक्षेत्र के रसिया हाट में पौआखाली थानाध्यक्ष अभिलाष सिंह ने आयोजित बैठक में दोनों ही समुदाय के नागरिकों से शांति और सद्भावपूर्ण वातावरण में भाईचारगी के साथ बकरीद मनाने की अपील की है. दोनों ही थाने की पुलिस ने बैठक में इस बात को दोहराया कि पर्व के दौरान हिंसा या आपत्तिजनक व्यवहार करने वाले असामाजिक तत्त्वों के खिलाफ पुलिस विधि सम्मत कार्रवाई करेगी. इस दौरान जियापोखर थाने की बैठक में मुखिया ज्योतिष कर्मकार,पूर्व मुखिया साबीर आलम, पूर्व उपप्रमुख एकरामूल हक़, मो असलम, मो अशफाक तो पौआखाली थानाक्षेत्र के रसिया हाट में आयोजित बैठक में मुखिया सुकुमार सिन्हा, पंसस सफेजुल हक, वार्ड सदस्य अब्दुल रहमान, गंगा प्रसाद सिंह, जलिलुर्रहमान, संजय कुमार, मुकुंद लाल, प्रभु लाल आदि उपस्थित थे.
गलगलिया प्रतिनिधि के अनुसार दुर्गा पूजा और बकरीद के मद्देनजर गलगलिया से सटे सीमावर्ती खोरीबारी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक डीएसपी सुरजीत मंडल की अध्यक्षता में हुई. बकरीद पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की. कहा किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. अगर किसी प्रकार की कोई अफवाह फैलती भी है, तो तत्काल इसकी सूचना थाना को दें. बैठक में यह भी कहा गया की कोई भी पूजा कमिटी जोर जबरदस्ती चंदा नहीं लेना है. इस दौरान सी ई कल्याण गुरुंग, खोरीबारी थाना प्रभारी समीक चटर्जी, एस आई रंजीत पाल, ए एस आई सूत्रधार बाबू के साथ प्रखंड के गणमान्य लोग एवम पूजा कमेटी के लोग उपस्थित थे.
पोठिया प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड स्थित पहाड़कट्टा थाना तथा पोठिया थाना के जनप्रतिनिधि सहित आम लोगों की बैठक मंगलवार को बकरीद पर्व को लेकर पोठिया थाना में हुई़ जिसमें सीओ वीरेंद्र कुमार, बीडीओ संदीप कुमार पांडे, सर्किल इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल, अमित कुमार उपस्थित थे़ बैठक में आये हुए सभी पंचायतों के लोगों से होने वाली समस्याओं की जानकारी थानाध्यक्ष श्री मंडल ने ली़ वहीं उनके निराकरण की भी बातें कही़ डीपीआरओ सत्य नारायण मंडल ने सभी जनप्रतिनिधियों से शौचालय निर्माण हेतु ग्रामीणों को जागरूक करने की बातें कही़ मौके पर मुखिया अशोक राम, पंसस नंदलाल साहा, अबुल कलाम आजाद, मुखिया नईमुल आदि उपस्थित थे़