13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम ने चिकित्सा शिविर का लिया जायजा

किशनगंज : जिला मुख्यालय से सटे चकला पंचायत के भेड़ियाडांगी स्थित मिलिया कॉलेज में चल रहे चिकित्सा केंद्र का भी सीएम ने जायजा लिया. पहले तो उन्होंने वहां प्रतिनियुक्त चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों से दवाओं की जानकारी ली. इसके बाद काउंटर पर रखे दवा और नीडिल उठाकर देखने लगे और फिर खुद रजिस्टर उठाकर देखने लगे. […]

किशनगंज : जिला मुख्यालय से सटे चकला पंचायत के भेड़ियाडांगी स्थित मिलिया कॉलेज में चल रहे चिकित्सा केंद्र का भी सीएम ने जायजा लिया. पहले तो उन्होंने वहां प्रतिनियुक्त चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों से दवाओं की जानकारी ली. इसके बाद काउंटर पर रखे दवा और नीडिल उठाकर देखने लगे और फिर खुद रजिस्टर उठाकर देखने लगे. मरीजों से भी इलाज व दवा की जानकारी ली. काउंटर पर सिरफ नहीं रहने की बात कहते ही सीएम भड़क गये. उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों से पूछा कि दवाओं का स्टॉक कैसे खत्म हो गया? सीएम ने स्पष्ट कहा कि किसी भी सूरत में दवा की कमी नहीं होनी चाहिए.

मैं क्षेत्र के लोगों की बात सीएम तक पहुंचाने का काम करूंगा : सांसद
सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी ने कहा कि पूरे इलाके के लोगों ने मुझे नुमाइंदा बनाया है़ कोई मुझसे नोंकझोंक भी करें तब भी मैं लोगों की बात उन तक पहुंचाने का काम करुंगा़ सीएम को मेरी बात सुननी चाहिए थी और मुझे बोलने के लिए समय दिया जाना चाहिए, लेकिन मुझे समय नहीं दिया गया़ वर्तमान में आयी भीषण बाढ़ किशनगंज समेत पूरे सीमांचल के इतिहास का सबसे भयावह एवं अत्यधिक क्षति पहुंचानेवाली प्राकृतिक आपदा है.
जिसमें लोगों का जान व माल के नुकसान के साथ-साथ मकान, दुकान, खड़ी फसल हर चीज बर्बाद हो चुका है. इसिलए सीमांचल के बाढ़ प्रभावितों के जीवन को दोबारा पटरी पर लाने के लिए सीमांचल के सभी जिलों को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाय. बाढ़ से तबाह हुई फसलों का मुआवाजा और किसानों का कर्ज माफ किये जाने की मांग की. इसके साथ ही बाढ़ पीड़ित परिवारों को तीन महीने तक मुफ्त में अनाज मिले़ किशनगंज बहादुरगंज रोड पर ब्लॉक के समीप जहां सड़क कटा है वहां वेली ब्रिज का निर्माण कराया जाय. लौचा पुल को जल्द पूरा किया जाये़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें