पौआखाली : पौआखाली थाना कांड संख्या 49/17 में गिरफ्तार हुए दो शातिर नाबालिग दो बाइक चोर कुर्लीकोट के जामुनीगुड़ी का रहने वाला है. जिनका नाम अख्तर और कठलू बाइक पर सटीक बैठता है. दरअसल पौआखाली एलआरपी चौक से गुरुवार की संध्या करीब साढ़े सात बजे गलगलिया थाना क्षेत्र के गलगलिया निवासी मो आलम, पिता मो खलील के ग्लैमर बाइक जिसका नंबर बीआर 37 एफ 8471 है. उसे इन्हीं दोनों नाबालिग शातिर चोरों ने मौका पाकर ले भागा था
और तब काफी खोजबीन के बाद घटना के दो दिन बाद वाहन मालिक ने बाइक चोरी की लिखित शिकायत पौआखाली थानाध्यक्ष को दिया था. शनिवार की संध्या वाहन मालिक मो आलम को अपनी चुरायी बाइक झाला कुर्लीकोट में इन्हीं दोनों चोरों के पास दिखाई देती है बाइक की पहचान होते ही पौआखाली पुलिस को इसकी सूचना देकर ग्रामीणों की मदद से धर दबोचा और फिर सदलबल पहुंचे पौआखाली थानाध्यक्ष मुकेश मंडल को सौप दिया. पुलिस के मुताबिक दोनों ही चोर कुर्लीकोट के जामुनीगुड़ी का रहने वाला है जिनका नाम अख्तर और कठलू है. दोनों ने ही पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया है.