पहल . अतिक्रमणमुक्त होगी रमजान नदी, सात सदस्यीय कमेटी का गठन
Advertisement
फिर पुराने स्वरूप में लौटेगी रमजान नदी
पहल . अतिक्रमणमुक्त होगी रमजान नदी, सात सदस्यीय कमेटी का गठन डीएम पंकज दीक्षित के निर्देश पर एसडीएम मो शफीक ने रमजान नदी को अतिक्रमण कराने को ले मुहिम तेज कर दिया. रमजान नदी के मुहाने से मापी करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश जारी कर दिया है. अतिक्रमण मुक्त करने के लिये सात […]
डीएम पंकज दीक्षित के निर्देश पर एसडीएम मो शफीक ने रमजान नदी को अतिक्रमण कराने को ले मुहिम तेज कर दिया. रमजान नदी के मुहाने से मापी करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश जारी कर दिया है. अतिक्रमण मुक्त करने के लिये सात सदस्यीय एक कमेटी गठित की गयी है. वर्षों से अतिक्रमित रमजान नदी को अतिक्रमण से मुक्त कराया जायेगा.
किशनगंज : किशनगंज शहर के बीचों बीच बहने वाली रमजान नदी को विभिन्न श्रोतों से अतिक्रमण होने की लगातार शिकायत के बाद जिला प्रशासन अब हरकत में आयी है. डीएम पंकज दीक्षित के निर्देश पर एसडीएम मो शफीक ने रमजान नदी को अतिक्रमण कराने को ले मुहिम तेज कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार रमजान नदी के मुहाने से मापी करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश जारी कर दिया है. एसडीएम मो शफीक ने नेतृत्व में अतिक्रमण मुक्त करने के लिये सात सदस्यीय एक कमेटी गठित की गयी है.
जिसके द्वारा वर्षों से अतिक्रमित रमजान नदी को अतिक्रमण से मुक्त कराया जायेगा. गठित कमेटी में एसडीएम, सीओ, डीसीएलआर, कार्यपालक दंडाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, अंचल अमीन, राजस्व कर्मचारी शामिल है. अतिक्रमण मुक्त कराने के दौरान सदर थाना के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार राय पुलिस बल के साथ मुस्तैद थे. जिला प्रशासन के इस पहल से शहर के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है यह अभियान सही तरीके से चलने से ही रमजान नदी को अतिक्रमण से मुक्ति मिल पायेगी. जिला प्रशासन ने जनहित के लिये देर से ही सही ठोस व साहसी कदम उठाया है. इस अभियान से अतिक्रमणकारियों और भू-माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है.
गंदगी से शहरवासी परेशान
रमजान नदी को पिछले दो दशक से अतिक्रमण करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. बहती हुई नदी का प्रवाह थम जाने से शहर के अनेक नर्सिंग होम, दुकान, होटल, नदी से सटे घरों से गंदगी का ढेर नदी में जमा होता है. गंदगी जमा होने से उत्पन्न कई प्रकार की बीमारी के शिकार शहरवासी होते है. पूर्व में एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा जिला प्रशासन को एक रिपोर्ट सौंपी गयी थी. जिले को स्वच्छ और नदी को अविरल बनाने के लिये अतिक्रमण मुक्त अभियान को जोरदार तरीके से चलाने की जरूरत है.
डीएम के आदेश के बाद अतिक्रमण मुक्ति की पहल शुरू
इस ओर ध्यान आकृष्ट कराने पर जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने एसडीओ मो शफीक को रमजान नदी को अतिक्रमण मुक्त कराने को ले जमीन की मापी कराने का निर्देश दिया. निर्देश मिलते ही एसडीओ ने शनिवार को मापी कार्य आरंभ भी कर दिया. इस शहरवासियों जिला पदाधिकारी के इस कदम की सराहना की है. साथ ही लोगों को उम्मीद है कि गंभीरता पूर्वक प्रशासन द्वारा प्रयास किये जाने पर रमजान फिर पुराने स्वरूप में आ जायेगी.
मुहाने तक पहुंचे एसडीएम
शनिवार को एसडीएम मो शफीक ने रमजान नदी के मुहाने तक जा पहुंचे. स्थानीय लोगों से रमजान नदी की अविरलता और इसका जल स्रोत के बारे में जानकारी ली़ रमजान नदी को अतिक्रमण मुक्त करने के पहले दिन जिला मुख्यालय से 20 किमी उत्तर पूर्व किशनगंज पोठिया प्रखंड के बोर्डर पर टीम के साथ जाकर मापी कार्य शुरू किया गया. इससे पहले पुलिस लाइन के पास रमजान नदी की मापी की गयी. मापी के नदी के जमीन का सीमांकन किया गया. इस मौके पर सीओ रमण कुमार सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी नवीन कुमार, एसएचओ प्रमोद कुमार राय, अंचल अमीन सचिदानंद विश्वास, राजेश कुमार, राजस्व कर्मचारी मो तारिक, बिन्देश्वरी मंडल मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement