13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजेदारों ने अदा की अलविदा जुमा की नवाज

माह ए रमजान . अकीदतमंदों ने देश में अमन व शांति की दुआ मांगी अलविदा की नमाज जिले में पूरे उत्साह के साथ अदा की गयी. किशनगंज : मुकद्दस रमजान के विदा होने का वक्त आ गया है. अलविदा की नमाज जिले में पूरे उत्साह के साथ अदा की गयी. जिले के सभी प्रखंडों व […]

माह ए रमजान . अकीदतमंदों ने देश में अमन व शांति की दुआ मांगी

अलविदा की नमाज जिले में पूरे उत्साह के साथ अदा की गयी.
किशनगंज : मुकद्दस रमजान के विदा होने का वक्त आ गया है. अलविदा की नमाज जिले में पूरे उत्साह के साथ अदा की गयी. जिले के सभी प्रखंडों व शहरों की तमाम मसजिदों में अलविदा की नमाज शांतिपूर्वक पूर्वक अदा की गयी और देश में अमन व शांति और सबकी खैर की दुआ मांगी. फल चौक स्थित मसजिद और सौदागरप˜ट्टी मसजिद में जुमे की नमाज में काफी तादाद होने के कारण बाहर मुख्य बाजार की सड़कों में भी नमाज पढ़ा. इसके अलावा जुमे की नमाज में काफी तादाद में रोजेदार लाइन मसजिद, खानकाह मसजिद, चूड़ी प˜ट्टी स्थित मदनी जामा मसजिद के अलावा छोटे-छोटे मसजिदों में नमाज अता की.
उधर अलविदा नमाज में किसी प्रकार का कोई व्यवधान नहीं हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने आवश्यक इंतजाम कर रखा था. मुख्य चौक चौराहा के अलावा फल चौक, गांधी चौक पर विशेष रूप से सुरक्षा बल की तैनाती की गयी थी. शुक्रवार प्रात: से ही पुलिस गश्ती दल के जवान पूरे शहर का गश्त लगा रहे थे. पोठिया प्रतिनिधि के अनुसार सब्र व इबादत का महीना रमजानुल मुबारक के आखिरी जुमा को अता करने पोठिया प्रखंड के जामा मसजिद पोठिया, चनमना मसजिद, रमनिया पोखर, घियागांव, नूरी मसजिद गौरीहाट, तैयबपुर सहित विभिन्न गांवों के मसजिदों में मुसलिम समुदाय के लोगों ने अता की. जामा मसजिद पोठिया के इमाम ने नमाज से पहले अपने तकरीर में रमजानुल मुबारक की फजीलत और इसके पहले अशरे पर विस्तार से रोशनी डाली. विभिन्न मसजिद की ओर से विशेष व्यवस्था की गयी थी. प्रखंड क्षेत्र के सभी मसजिद में अलविदा जुमा की नमाज अता की गयी. रमजानुल मुबारक की आखिरी जुमा को अता करने के लिए मसजिद में अधिक तादाद में मुसलमानों ने जुमातुल अलविदा की नमाज अता की और खुदा को याद किया. बताते चले कि रमजानुल का महीना रहमत, मगफीरत तथा जहन्नम से आजादी का महीना है. इस लिए रमजानुल मुबारक को तीन हिस्सों में बांटा गया है. रमजानुल मुबारक का आखिरी जुमा जिसे अरबी भाषा में जुमातुल अलविदा कहते हैं. रमजानुल मुबारक का यह आखिरी जुमा मुसलमान बड़े ही जोश व खरोश के साथ मसजिद में जाकर जुमा की नमाज अता करते हैं. प्रखंड के दामलबाड़ी, रतुआ, पड़लाबाड़ी, छत्तरगाछ, तैयबपुर आदि मसजिद में अलविदा की जुमा अता की गयी.
दिघलबैंक प्रतिनिधि के अनुसार रमजान माह में पड़ने वाले आखिरी जुमा अर्थात अलविदा जुम्मा को लेकर शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र में काफी चहल पहल का वातावरण रहा. प्रखंड के सभी प्रमुख मसजिद में जुमे की नमाज अता करने को लेकर भारी संख्या में मुसलमानों की भीड़ लगी थी. वहीं ईद के नजदीक आने से बजारों में भी रौनक बढ़ गयी है. खरीददारी को लेकर लोग अभी से जुट गये है.
कोचाधामन प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के विभिन्न मसजिदों में रमजान के इस पवित्र माह में अलविदा जुमा की नमाज रोजेदार अकीदमंदों ने अदा की. प्रखंड के कोचाधमान, सोंथा, विशनपुर, कैरीबिरपुर, हल्दीखोड़ा, चरघरिया, सेहनगांव, बहीकोल, बरब˜ट्टा, कठामठा, मौधो, भोरहा, काशीबाड़ी, रहमतपाड़ा, महादेवदिघी सहित अन्य मसजिदों में भारी संख्या में अकीदतमंदों ने अलविदा जुमा की नमाज अदा की. अलविदा जुमा अदा के बाद मुसलिम समुदाय ईद की तैयारी में जुट गये. बाजार में कपड़े की दुकान, फल व सेवई की दुकानों पर खरीदारों की जमघट लगना शुरू हो गया है.
कुर्लीकोट प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड में माह ए रमजान की आखिरी जुम्मे की नमाज अकीदत के साथ अदा की. अलविदा की इस नमाज में मुख्यालय स्थित जामा मसजिद में हजारों की संख्या में लोग जुटे. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.भातगांव पंचायत के मीनार जामा मसजिद सहित नेमुगुड़ी, नेंगड़ाडुब्बा, भातगांव, भक्सरभी™ट्टा के मसजिदों में अलविदा का नमाज अदा किया गया. टेढ़ागाछ प्रतिनिधि के अनुसार फुलबडि़या हाट में भारी संख्या में मुसलमान भाईयों ने जुमे की नमाज अकीदत के साथ पढ़ी. फुलबडि़या जामा मसजिद में भी काफी तादाद में लोगों ने जुमे की नमाज अदा की. अलविदा का जुमा रमजान का आखिरी जुमा था. इसलिए मुसलमान भाई में काफी खुशी दिखाई पड़ रहे थे.
पौआखाली प्रतिनिधि के अनुसार पूरे थाना क्षेत्र में शुक्रवार के दिन मुसलिम सम्प्रदाय के भाइयों ने बड़े ही शिद्दत और अकीदत के साथ मसजिदों में माह-ए-रमज़ान के अंतिम शुक्रवार यानि अलविदा जुमे को नमाज़ अदा करते हुए अमन चैन और खुशहाली की दुआएं मांगी है. प्रखंड क्षेत्र के पौआखाली, जियापोखर,सुखानी, डुमरिया, मालिनगांव, भौलमारा,खारुदह, बरचौन्दी, तातपौआ, भोगडाबर आदि इत्यादि पंचायतों में घड़ी का कांटा जैसे ही साढ़े बारह पर पंहुचा वैसे नहा धोकर नये साफ सुथरे कुर्ता-पैजामा और धार्मिक टोपी पहनकर नमाजियों की भीड़ विभिन्न मसजिदों में जुटना प्रारम्भ हो गया और छोटे-बड़े सभी अलग-अलग लाईनों में पंक्तिबद्ध होकर नमाज़ अदा किये. इस दौरान इलाके के सभी बाज़ारों में गली मुहल्लों में नमाज़ अदायगी तक सबकुछ सन्नाटा पसरा रहा. नमाज़ अदा होने के उपरांत पुनः लोगों की चहल-पहल बढ़ गई़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें