किशनगंज : हिंदू-मुस्लिम एकता के साथ सामाजिक सौहार्द बनाये रखने के लिये ऐसे आयोजनों का होना आवश्यक है. हर समुदाय के लोग एक दूसरें के त्योहार व अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने से आपसी एकता बरकरार रहती है. ये बातें मुख्य पार्षद जानकी देवी ने कही. वे नप की पहली बैठक के बाद आयोजित इफ्तार पार्टी में बोल रही थी.
वहीं उप मुख्य पार्षद जमशेद आलम ने कहा कि सामूहिक रोजा इफ्तार करने से खुदा अधिक शबाब देता है. इससे आपसी भाईचारा भी बढ़ता है. इंसान की भूख प्यास के बाद तब शाम को रोजा खोलता है तो ईश्वर उसकी प्रार्थना अवश्य सुनता है. अजान के बाद इफ्तार के तुरंत बाद रोजेदारों ने नमाज अदा कर मुल्क में अमन-चैन की दुआ की. इस मौके पर सभी वार्ड पार्षद, कार्यपालक पदाधिकारी सहित नप कर्मी मौजूद थे.