19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात दिनों से लापता छात्र का शव गंगा तट पर मिला

गायब था लॉज से, परिजनों ने दर्ज करा रखी थी गुमशुदगी का मामला प्रतियोगिता परीक्षा की कर रहा था तैयारी, खगड़िया का है रहनेवाला पटना/ खगड़िया : सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेंद्रु स्थित गोपाल यादव लॉज में रह कर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा खगड़िया निवासी कृष्ण मुरारी का शव शनिवार की सुबह सुल्तानगंज […]

गायब था लॉज से, परिजनों ने दर्ज करा रखी थी गुमशुदगी का मामला

प्रतियोगिता परीक्षा की कर रहा था तैयारी, खगड़िया का है रहनेवाला
पटना/ खगड़िया : सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेंद्रु स्थित गोपाल यादव लॉज में रह कर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा खगड़िया निवासी कृष्ण मुरारी का शव शनिवार की सुबह सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के चौधरी टोला गंगा तट से पुलिस ने बरामद किया. परिवार के सदस्यों ने बीते 28 मई से लापता कृष्ण मुरारी की गुमशुदगी का मामला दर्ज करा रखा था. शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल की बात कह रही है.
सात दिनों से…
दस माह पहले आया था लॉज में :
गुमशुदगी का मामला दर्ज कराये भाई प्रिंस कुमार और चाची अर्चना देवी ने बताया कि खगड़िया जिला के बेलदौर थाना स्थित रोहियावा गांव निवासी ओम प्रकाश गुप्ता का पुत्र कृष्ण मुरारी (26) एसएससी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी दो वर्षों से पटना में करता था, बीते दस माह पहले महेंद्रु स्थित गोपाल यादव लॉज में डेरा लिया था.
इन लोगों ने बताया कि बीते 26 मई को उससे मोबाइल पर बात हुई थी. इसके बाद नहीं, उसके लापता होने की सूचना लॉज में रहनेवाले दूसरे छात्र ने दी. उसने घर फोन कर पूछा कि कृष्ण मुरारी गांव आया है क्या. वह 28 मई से लापता है. उसके लापता होने के सूचना के बाद भाई प्रिंस कुमार, चाची और परिवार के अन्य सदस्य 30 मई को पटना पहुंचे और अपने स्तर से खोजबीन की. कृष्ण मुरारी का मोबाइल भी कमरे में ही मिला था. इसके बाद एक जून को थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया.
शव मिलने की सूचना पुलिस से मिली :
परिजनों ने बताया कि कृष्ण मुरारी के शव मिलने की सूचना शनिवार को सुबह साढ़े पांच बजे पुलिस की ओर से दी गयी. इसके बाद मौके पर पहुंचे तो उसके शर्ट और पॉकेट में मिले आधार कार्ड पर शव को पहचाना, पानी में शव रहने की स्थिति में फूल गया था और उससे दुर्गंध भी आ रहा था. थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि मौत किस वजह से हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में जांच पड़ताल चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें