खगड़िया : आगामी सात जून तक जिले में बाढ़ सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा. जिलाधिकारी जय सिंह ने कहा कि नदियों के आस-पास रहने वाले व्यक्तियों के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाय. ताकि बाढ़ के समय डूबने एवं नाव पलटने की घटना से निपटा जा सके. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को कहा कि सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम चलायें.
Advertisement
सात तक मनाया जायेगा बाढ़ सुरक्षा सप्ताह : डीएम
खगड़िया : आगामी सात जून तक जिले में बाढ़ सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा. जिलाधिकारी जय सिंह ने कहा कि नदियों के आस-पास रहने वाले व्यक्तियों के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाय. ताकि बाढ़ के समय डूबने एवं नाव पलटने की घटना से निपटा जा सके. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को कहा कि सभी विद्यालयों […]
बाढ़ सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सरकारी संगठनों, गैर सरकारी संगठनों एवं सिविल डिफेंस, रेडक्रॉस, स्काउट एवं गाइड तथा एनसीसी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जायेगा. सार्वजनिक स्थलों पर बाढ़ सुरक्षा के संबंध में पोस्टर, बैनर, फ्लैक्स, होर्डिंग आदि लगाये जायेंगे. बैठक में निर्देश दिया गया कि तटबंधों की सुरक्षा को लेकर सतत निगरानी रखी जाय एवं स्थल निरीक्षण कर तथा जल संसाधन विभाग के साथ समन्वय कर तटबंधों की सुरक्षा के संबंध में आवश्यक व्यवस्था की जाय. बैठक में निर्देश दिया गया कि बाढ़ के दौरान प्रतिनियुक्त कर्मी/पदाधिकारियों को मानक संचालन प्रक्रिया से अवगत कराया जाय.
वहीं, आपदा प्रभारी प्रियंका कुमारी ने बताया कि बाढ़ सुरक्षा सप्ताह के आयोजन का मुख्य उदे्श्य लोगों को बाढ़ रूपी आपदा को लेकर जागरूक करना है. इसके लिए आपदा प्रबंधन प्राधिकार द्वारा कई गतिविधियां आयोजित की जायेगी. बैठक में पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी, उप विकास आयुक्त एबी अंसारी, सिविल सर्जन अरुण कुमार सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी अब्दुल रज्जाक, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेश साहु आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement