27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तार पंचायत सचिव काे थाने से बाइक पर ले भागा सिपाही पुत्र

बेलदौर : गिरफ्तार पंचायत सचिव नाटकीय तरीके से थाने से दिनदहाड़े फरार हो गया. उसे भगाने में उसके सिपाही पुत्र चंदन कुमार ने सहयोग किया. पुलिस उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. समाचार प्रेषण तक फरार पंचायत सचिव की गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी. शिक्षक नियोजन की फाइल जमा नहीं […]

बेलदौर : गिरफ्तार पंचायत सचिव नाटकीय तरीके से थाने से दिनदहाड़े फरार हो गया. उसे भगाने में उसके सिपाही पुत्र चंदन कुमार ने सहयोग किया. पुलिस उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. समाचार प्रेषण तक फरार पंचायत सचिव की गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी.

शिक्षक नियोजन की फाइल जमा नहीं करने के आरोप में दर्ज हुआ था मामला : महिनाथनगर निवासी अशोक मंडल पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत हैं. उन पर गंगौर थाने में शिक्षक नियोजन की फाइल जमा नहीं करने के आरोप में निगरानी ने मामला दर्ज करवाया था. इसमें वह फरार चल रहे थे. पंचायत सचिव पर कोर्ट से वारंट निर्गत था. इसका तामिला मंगलवार को एएसआइ तारकेश्वर सिंह ने करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.
वारंट पर हस्ताक्षर करने को कह रही थी पुलिस : पकड़े गये पंचायत सचिव की थाने में खूब आवभगत की जा रही थी. पुलिस तामिला वारंट पर हस्ताक्षर करने का दबाब बना रही थी, लेकिन गिरफ्तार पंचायत सचिव अशोक मंडल अपने सिपाही पुत्र चंदन के आने के बाद हस्ताक्षर करने की बात कर रहा था. पुलिस ने उसे हाजत में बंद नहीं कर उसे बरामदे पर ही कुरसी पर बैठाया.
पुलिस उसके सिपाही पुत्र के आने की प्रतीक्षा कर रही थी. सिपाही पुत्र के पहुंचने पर वह थाना पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. बताया जाता है कि पंचायत सचिव का पुत्र चंदन बिहार पुलिस में टाइगर मोबाइल के पद पर भागलपुर में कार्यरत है. मामले में आधिकारिक तौर पर कुछ भी बोलने से पुलिस अधिकारी कतरा रहे हैं.
पकड़े गये वारंटी पंचायत सचिव की थाने में खूब हुई आवभगत
भागलपुर में बिहार पुलिस के टाइगर मोबाइल के पद पर कार्यरत है पुत्र चंदन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें