21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब कारोबारियों पर होगी कार्रवाई

बैठक. जिले की सीमा पर लगाये जायेंगे बैरियर, वाहनों की होगी तलाशी पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने क्राइम मीटिंग के दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों से कहीं की एक सप्ताह के अंदर सभी पुलिस पदाधिकारी सुनिश्चित कर लें कि उनके क्षेत्र में कहीं भी शराब की बिक्री नहीं होती है. यदि एक भी कारोबारी पकड़े जाएंगे […]

बैठक. जिले की सीमा पर लगाये जायेंगे बैरियर, वाहनों की होगी तलाशी

पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने क्राइम मीटिंग के दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों से कहीं की एक सप्ताह के अंदर सभी पुलिस पदाधिकारी सुनिश्चित कर लें कि उनके क्षेत्र में कहीं भी शराब की बिक्री नहीं होती है. यदि एक भी कारोबारी पकड़े जाएंगे तो संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
खगड़िया : शराब के कारोबार में पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई करें. एक सप्ताह के अंदर सभी पुलिस पदाधिकारी सुनिश्चित कर लें कि उनके क्षेत्र में कहीं भी शराब की बिक्री नहीं होती है. यदि एक भी कारोबारी पकड़े जाएंगे तो संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. उक्त बातें पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने क्राइम मीटिंग के दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों को कही. उन्होंने कहा कि जिले के सभी सीमावर्ती क्षेत्र में बैरियर लगावे. बैरियर पर पुलिस बल तैनात करें तथा एसएचओ औचक निरीक्षण करें. जिले में शराब अन्य शहर आ रही है. इस लिए जरूरी है कि सीमावर्ती क्षेत्र पर बैरियर लगाकर जांच करें.
संदिग्ध लोगों के छोटी बड़ी वाहनों की तलाशी करें. पुलिस अधीक्षक ने बारी बारी से सभी थाना के लंबित कांडों की समीक्षा की. उन्होंने थाना में लंबित कांडों के निष्पादन करने को कहा. एसपी ने रात्रि और दिवा गश्ती में तेजी लाने का आदेश दिया. बैठक में एएसपी अभियान विमलेश चंद्र झा, नगर थानाध्यक्ष मो. इस्लाम, मुफस्सिल थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह, चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष अभिषेक, मोरकाही थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह, बेलदौर थानाध्यक्ष शशि कुमार, गंगौर ओपी अध्यक्ष प्रतोष कुमार, पौरा ओपी अध्यक्ष अतहर रब्बानी, चौथम थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी, मानसी थानाध्यक्ष माधव कुमार सहित सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें