14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में हर तरफ जाम ही जाम, लोग हुए परेशान

खगड़िया : जाम से जूझते लोगों के लिये सोमवार का दिन काफी दुखदायी रहा. दोपहर होते होते शहर की अधिकांश सड़कों पर जाम ही जाम नजर आ रहा था. शहर की सड़कों पर जाम से जूझते लोगों की मुसीबतें दूर होने में काफी वक्त लग गया. इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग […]

खगड़िया : जाम से जूझते लोगों के लिये सोमवार का दिन काफी दुखदायी रहा. दोपहर होते होते शहर की अधिकांश सड़कों पर जाम ही जाम नजर आ रहा था. शहर की सड़कों पर जाम से जूझते लोगों की मुसीबतें दूर होने में काफी वक्त लग गया. इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मिनटों की दूरी तय करने में लोगों को घंटों लग गये. सड़कों पर अतिक्रमण व छोटे-बड़े वाहनों के प्रवेश के कारण जाम की समस्या दिन ब दिन विकराल होती जा रही है.

पूर्वी केबिन ढाला के स्थाई रूप से बंद हो जाने के कारण जाम की स्थिति और विकराल हो गयी है. वाहनों का आवागमन अब शहर होकर ही हो रहा है. ऐसे में अगर खगड़िया को जाम का शहर कहा जाए तो यह कहना भी गलत नहीं होगा. एसडीओ रोड, मेन रोड,एनआईसी रोड, मील रोड, स्टेशन रोड, राजेन्द्र चौक सहित कई जगहों पर प्राय: जाम की स्थिति आम है. जिससे वाहन सवार के साथ साथ पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जानकार बताते हैं कि रेल पुल के निर्माण के कारण पूर्वी केबिन ढाला के बंद होने से शहर में वाहनों को परिचालन अधिक हो गया है. इसके अलावे बायपास सड़क जर्जर रहने के कारण जाम की समस्या विकराल हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें