21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल से खुला राज खुलासा. किशोर का पेट चीर डाल दिया था नमक

12 वर्षीय किशोर की हत्या प्रेम संबंध को छिपाने के लिए की गयी थी. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा कर दिया है. खगड़िया : जिले के परबत्ता प्रखंड की जोरवरपुर पंचायत नयागांव के 12 वर्षीय किशोर की हत्या प्रेम संबंध को छिपाने के लिए की गयी थी. हालांकि पुलिस ने […]

12 वर्षीय किशोर की हत्या प्रेम संबंध को छिपाने के लिए की गयी थी. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा कर दिया है.

खगड़िया : जिले के परबत्ता प्रखंड की जोरवरपुर पंचायत नयागांव के 12 वर्षीय किशोर की हत्या प्रेम संबंध को छिपाने के लिए की गयी थी. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि नयागांव के 12 वर्षीय किशोर का शव बीते गुरुवार को कवेला तथा बलहा के बीच बहियार में रामाश्रय सिंह के खेत से बरामद किया गया. बीते 30 मार्च को हत्या कर शव को खेत में छिपा दिया गया था.
परिजनों ने गुमशुदगी की सूचना दी थी. पुलिस ने कांड संख्या 109/17 दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इस मामले में संदेह के आधार पर गांव के ही मीनू कुमार उर्फ अविनाश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, लेकिन मीनू कोर्ट से बेल लेकर घर आ गया. एएसपी विलेश चंद्र झा के नेतृत्व में तकनीकी तरीके से जांच की गयी.
जांच में पाया गया कि मीनू का प्रेम संबंध मृत किशोर की बहन के साथ था. मृत किशोर को मीनू के गलत प्रेम संबंध की जानकारी मिल गयी थी. लोगों की नजर से बचने के लिए किशोर की हत्या कर दी गयी. एसपी ने बताया कि हत्या के दो दिन बाद तक मृत किशोर का मोबाइल मीनू के पास था. परिजनों द्वारा जब मोबाइल पर फोन किया गया तो युवक को छोड़ने के एवज में मीनू ने 25 लाख रुपये की फिरौती की मांग की. एसपी ने बताया कि अमूमन फिरौती की मांग करनेवाले अपहरणकर्ता द्वारा फोन किया जाता है.
लेकिन इस मामले में परिजनों द्वारा फोन करने पर फिरौती की मांग की गयी. अत्याधुनिक तरीके से किये गये अनुसंधान में पता चला कि किशोर का मोबाइल मीनू ही उपयोग कर रहा था.
सहयोगी भी गिरफ्तार : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या में मीनू को सहयोग करने वाले गौतम कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. मीनू उर्फ अविनाश ने सबसे पहले बाजार से चाकू खरीदा फिर अपने सहयोगी गौतम के साथ मिल कर किशोर का पेट चीड़ कर नमक डाल दिया और शव को गड्डे में दफना दिया. दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
भागलपुर भेजा गया शव : शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया गया. एसपी ने बताया कि कांड संख्या 363/17 दर्ज किया गया.
गांव के ही एक लड़के ने किया हत्या में सहयोग
किशोर की हत्या दो लोगों ने मिल कर की थी. शव को छिपाने के लिए रामाश्रय सिंह के खेत में गड्ढा बना कर किशोर को दफना दिया गया. निर्मम तरीके से हत्या करने से पहले से मीनू ने बाजार से चाकू खरीदा था. दुकानदार ने भी बताया कि मीनू अपने दादा के लिए खैनी काटने के वास्ते चाकू खरीदा है, लेकिन मीनू के दादा ने बताया कि वह खैनी खाते ही नहीं हैं. मामले के खुलासे में मोबाइल में लगा सिम, चाकू खरीदना तथा फिरौती के लिए 25 लाख मांगने सहित अन्य कई कारणों को आधार बनाया गया.
गलत संबंध बना चर्चा का विषय
किशोर की हत्या में बहन के प्रेम संबंध का कोण आने के कारण गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है. मालूम हो कि मृतक की बहन की शादी दो वर्ष पूर्व ही हुई थी. ससुराल में परिजनों के साथ अच्छा संबंध नहीं रहने के कारण वह गांव में ही रह रही थी. पड़ोसी होने के कारण मीनू का उसके साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें