खगड़िया : मरीज की मौत के बाद एसडीओ रोड स्थित डॉ आरके तुल्स्यान के निजी क्लिनिक पर मरीजों ने हंगामा किया. घटना सोमवार दोपहर की है. पीड़ित पक्ष द्वारा चिकित्सक के विरुद्ध लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. चुकती गांव निवासी स्वर्गीय पन्ना लाल यादव की पत्नी सबिता देवी को परिजनों ने इलाज के लिए डॉ तुल्स्यान के क्लिनिक पहुंचाया, जहां चिकित्सक द्वारा इलाज भी किया गया. सोमवार को भी परिजन सबिता देवी को चिकित्सक के पास लेकर आये. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मरीज की मौत होते ही आक्रोशित परिजनों ने क्लिनिक पर हंगामा किया़ डॉ आरके तुल्स्यान के क्लिनिक पर मरीज की हुई मौत के बाद
Advertisement
मरीज की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा
खगड़िया : मरीज की मौत के बाद एसडीओ रोड स्थित डॉ आरके तुल्स्यान के निजी क्लिनिक पर मरीजों ने हंगामा किया. घटना सोमवार दोपहर की है. पीड़ित पक्ष द्वारा चिकित्सक के विरुद्ध लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. चुकती गांव निवासी स्वर्गीय पन्ना लाल यादव की पत्नी सबिता देवी को परिजनों ने […]
मरीज की मौत…
परिजनों के हंगामा की सूचना मिलने पर एसडीओ शिव कुमार शैव व नगर थाना की पुलिस पहुंच कर परिजनों को शांत कराया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जहां डीएस डॉ राजेंद्र प्रसाद ने बोर्ड गठित कर शव का पोस्टमार्टम कराया़
कहते हैं चिकित्सक : चिकित्सक डॉ आरके तुल्स्यान ने बताया कि मरीज को रेफर कर दिया गया था, लेकिन परिजन द्वारा उसे बाहर ले जाने में असमर्थता दिखायी जा रही थी. मरीज के परिजन द्वारा उनके साथ मारपीट की गयी है. साथ ही क्लिनिक में तोड़फोड़ किया गया है. इस स्थिति में इलाज करना मुश्किल हो गया है़
कहते हैं थानाध्यक्ष : चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष अभिषेक ने बताया कि मृतका के पुत्र विपिन के बयान पर नगर थाना में चिकित्सक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया अपनायी जा रही है़
इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप
दवा खिलाते ही हो गयी मरीज की मौत
मृतक सबिता देवी के पुत्र विपिन कुमार ने बताया कि चिकित्सक की लापरवाही के कारण उनकी मां की मौत हुई है़ डॉ द्वारा टेबलेट खिलाते ही उनकी मां की मौत हो गयी है. चिकित्सक द्वारा यह नहीं कहा गया कि इलाज उनके क्लिनिक में संभव नहीं है. रुपये एेंठने के लिए बीते दो दिनों से उनकी मां का इलाज कर रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement