Advertisement
दबंगों ने दलितों से की मारपीट, घर जलाया
गोगरी : दलित परिवार को दबंगों का विरोध करना महंगा पड़ गया. गुस्साये दबंगों ने दलित के घर को आग के हवाले कर दिया. अब पूरे दलित परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इधर, आग में सब कुछ जलकर खाक हो गया है. लिहाजा, पूरा दलित परिवार अब दाने-दाने को […]
गोगरी : दलित परिवार को दबंगों का विरोध करना महंगा पड़ गया. गुस्साये दबंगों ने दलित के घर को आग के हवाले कर दिया. अब पूरे दलित परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इधर, आग में सब कुछ जलकर खाक हो गया है. लिहाजा, पूरा दलित परिवार अब दाने-दाने को मोहताज हो गया है. असुरक्षा के भयावह साये में जी रहे पीड़ित दलित ने पुलिस कप्तान और गोगरी थानाध्यक्ष से सुरक्षा व इंसाफ की गुहार लगायी है.
गोगरी थाना क्षेत्र के बड़हरा के वार्ड नंबर 12 निवासी विलास दास और पत्नी मीरा देवी मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं. विलास दास की पत्नी मीरा देवी ने गोगरी थाना में लिखित आवेदन देकर बताया है कि गांव के ही दबंग मंटू यादव, मनोज यादव, चुन्नी देवी सहित करीब एक दर्जन की संख्या में आये हमलावरों ने घर में घुस कर मारपीट की. इसके बाद घर में आग लगा दिया गया. थाने में दिये आवेदन में कहा कि सभी नामजद आरोपितों ने मिल कर उसके घर में आग लगाकर खाक में तब्दील कर दिया. इससे घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया. साथ ही मवेशी जल गये हैं. अब पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
इस मामले में गोगरी थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि आवेदन के आलोक में छानबीन की जा रही है. पीड़ित परिवार को पूरी सुरक्षा दी जा रही है. घटना में शामिल लोगों को सलाखों के पीछे भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement