गोगरी : गुरुवार को इंटर परीक्षा के प्रथम पाली भौतिकी की परीक्षा के दौरान राष्ट्रीय उच्च विद्यालय में एक छात्रा अचानक बेहोश हो गयी. जिससे विद्यालय में खलबली मच गयी. विद्यालय प्रशासन ने तुरंत इसकी जानकारी रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर चंद्रप्रकाश को दी. जिसके कुछ देर बाद विद्यालय में एम्बुलेंस पहुंच गयी और छात्रा को उपचार के बाद उसे वापस विद्यालय में परीक्षा की अनुमति दिया गया. जानकारी के अनुसार चैधा बन्नी की छात्रा
पूजा कुमारी सुबह की पाली में विद्यालय में भौतिकी का प्रश्नपत्र देने आयी थी कि अचानक वह परीक्षा के दौरान बेहोश हो गयी.जिसकी जानकारी केन्द्राधीक्षक को दी गयी. जिससे विद्यालय में एकदम खलबली मच गयी आनन-फानन में फोन किया गया जहां से अस्पताल की एम्बुलेंस कुछ ही देर बाद वहां पहुंच गयी और छात्रा को अस्पताल में भरती कराया गया. उपचार के बाद उसे कॉलेज भेज दिया गया. डाॅक्टरों ने बेहोशी की वजह नहीं बतायी. वहीं केडीएस कॉलेज की छात्रा सपना कुमारी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया था. निष्कासित से बदहवास होकर सपना बेहोश हो गई. जिसको रेफरल अस्पताल में भरती किया गया. जहां से इलाज के बाद परिजनों को सूचना दिया गया.