23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शंकरानंद को मिला विद्यापति पुरस्कार

खगड़िया : हिन्दी भाषा साहित्य परिषद ने सीआरडी द्वारा पटना पुस्तक मेला 2017 के अवसर पर दिये जाने वाले पुरस्कारों की घोषणा का स्वागत किया है. साहित्य के लिए दिये जाने वाले विद्यापति पुरस्कार के लिए इस वर्ष युवा कवि शंकरानंद का चयन किया गया है. निर्णायक मंडल के सदस्यों में इस बार प्रख्यात पत्रकार […]

खगड़िया : हिन्दी भाषा साहित्य परिषद ने सीआरडी द्वारा पटना पुस्तक मेला 2017 के अवसर पर दिये जाने वाले पुरस्कारों की घोषणा का स्वागत किया है. साहित्य के लिए दिये जाने वाले विद्यापति पुरस्कार के लिए इस वर्ष युवा कवि शंकरानंद का चयन किया गया है. निर्णायक मंडल के सदस्यों में इस बार प्रख्यात पत्रकार एवं कवि संजय कुंदन, चर्चित कवि यतीन्द्र मिश्र एवं साहित्यकार तारानंद वियोगी की पैनी दृष्टि ने शताधिक राष्ट्रीय स्तर की पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होने वाले खगड़िया के शंकरानंद का चयन किया गया. ज्ञातव्य है कि चर्चित गजलकार कैलाश झा किंकर के पुत्र शंकरानंद के दो

कविता संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं. पहला कविता संग्रह ‘दूसरे दिन के लिए’ 2012 में भारतीय भाषा परिषद कोलकाता से प्रथम कृति प्रकाशन माला के अंतर्गत चयनित एवं वहीं से प्रकाशित हुआ था. दूसरा संग्रह ‘पदचाप के साथ’ 2015 बिहार राजभाषा विभाग के पांडुलिपि प्रकाशन अनुदान में चयनित एवं बोधि प्रकाशन, जयपुर से प्रकाशित हुआ था. इनकी कविताएं वागर्थ, कथन, वसुधा, वर्तमान साहित्य, नया ज्ञानोदय, परिकथा, पक्षधर, जनपक्ष, आलोचना, वाक, माध्यम, शुक्रवार साहित्य वार्षिकी, स्वाधीनता आदि इनदिनों पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं. हिन्दी भाषा साहित्य परिषद के रामदेव पंडित राजा, नंदेश निर्मल, डॉ रामपूजन सिंह, प्रो चंन्द्रिका प्रसाद सिंह विभाकर, कविता परवाना, डॉ सोहन कुमार सिंहा, राजेन्द्र राजेश, रामकृष्ण आनंद, कैलाश झा किंकर, अशोक कुमार चौधरी, सूर्य कुमार पासवान, सुमन शेखर, डॉ कपिलदेव महतो, शशि शेखर, गणेश झा उपकारी, रमण सीही, शिव कुमार सुमन आदि कवियों एवं साहित्यकारों ने विद्यापति पुरस्कार के लिए चयनित युवा साहित्यकार शंकरानंद को बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें