खगड़िया : सदर प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय में तैनात लिपिक हरेराम पोद्दार पर गाज गिरनी तय मानी जा रही है. शहर के वार्ड नंबर 12 निवासी रामानंद राम के शिकायत के आलोक में सरकार के अपर सचिव ने डीएम से जांच कर रिपोर्ट तलब किया है. जिसके बाद डीएम के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त सह निगरानी उड़नदस्ता दल के प्रभारी पदाधिकारी अब्दुल बहाव अंसारी ने विभाग के डीपीओ से लिपिक श्री पोद्दार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच व कार्रवाई कर प्रतिवेदन तलब किया है.
इधर, आरोपित लिपिक के बरसों से सदर प्रखंड में जमे होने के खुलासा बाद अब तबादले की तैयारी की जा रही है. आईसीडीएस की डीपीओ प्रियंका कुमारी ने बताया कि निर्धारित अवधि के बाद भी कार्यालय में जमे कर्मचारियों का जल्द ही तबादला किया जायेगा. साथ ही भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे लिपिक के मामले की जांच जल्द ही पूरी कर ली जायेगी.
दब गया था मामला : बता दें कि इससे पूर्व भी विभाग के डीपीओ को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश 25 अक्तूबर 2016 को दिया गया था लेकिन मामला फाइलों में दब गया. एक बार फिर डीडीसी ने अपने कार्यालय के पत्रांक 19 दिनांक 13.01.2017 को बाल विकास परियोजना विभाग के डीपीओ को पत्र भेज कर लिपिक पर लगे आरोपों की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है. उल्लेखनीय है कि शिकायतकर्ता श्री राम ने सीडीपीओ कार्यालय में बरसों से लिपिक के जमे होने सहित दलाल के माध्यम से प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में अवैध वसूली सहित अन्य हेराफेरी कर करोड़ों की चल-अचल संपत्ति अर्जित करने सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.
सदर सीडीपीओ कार्यालय में कार्यरत लिपिक हरेराम पोद्दार पर प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र से अवैध वसूली सहित अन्य आरोपों की जांच की जा रही है. जल्द ही जांच पूरी कर रिपोर्ट डीडीसी को सौंप दी जायेगी. साथ ही बरसों से एक ही कार्यालय में जमे होने के कारण जल्द ही लिपिक श्री पोद्दार का तबादला किया जायेगा.
प्रियंका कुमारी, डीपीओ, बाल विकास परियोजना विभाग.