अलौली के सिमराहा गांव में घटी घटना
Advertisement
भूमि विवाद को ले मारपीट गोद से गिरी बच्ची, मौत
अलौली के सिमराहा गांव में घटी घटना पुलिस कर रही है मामले की जांच खगड़िया : अलौली थाना क्षेत्र के सिमराहा गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के दौरान गोद से एक 12 दिन की नवजात बच्ची गिर गयी. जिसके कारण उक्त बच्ची की मौत हो गयी. पीड़ित राजू राय ने थाना में […]
पुलिस कर रही है मामले की जांच
खगड़िया : अलौली थाना क्षेत्र के सिमराहा गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के दौरान गोद से एक 12 दिन की नवजात बच्ची गिर गयी. जिसके कारण उक्त बच्ची की मौत हो गयी.
पीड़ित राजू राय ने थाना में दूसरे पक्ष के लोग के विरुद्ध हत्या कर दिये जाने की शिकायत की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम डाॅ विद्यानन्द सिंह ने किया. उन्होंने बताया कि गिरने के कारण बच्ची की मौत हुई है. मिली जानकारी के अनुसार सिमराहा गांव में ओमप्रकाश, सौरभ राय तथा रंजीत राय के बीच भूमि विवाद को लेकर शनिवार के दोपहर नोंक झोंक होने लगा. इसी दौरान ओमप्रकाश राय की मां से भी पड़ोसी रंजीत के साथ वाद विवाद होने लगा.
विवाद इतना गहरा हो गया कि दोनों पक्षों के लोग मारपीट पर उतारू हो गये. इसी नोंक झोंक में गायत्री देवी के गोद से नवजात कल्याणी गिर गयी और उसकी मौत हो गयी. मृतक नवजात के दादा राजू राय ने थाना में आवेदन देकर पड़ोसी सौरभ राय, रंजीत राय आदि के विरुद्ध शिकायत की है. और आरोप लगाया है कि विपक्षी पार्टी ने ही बच्ची की मारपीट कर हत्या कर दी है. थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. गांव के कुछ लोगों द्वारा बताया गया कि ठंड के कारण बच्ची की मौत हुई है. जांच कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
गोलीबारी में दो जख्मी
चौथम. थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच शनिवार की शाम जम कर गोलीबारी हुई. जिसमें दो लोग जख्मी हो गये.
मिली जानकारी के अनुसार सोनवर्षा बहियार में भूमि विवाद को लेकर गुलाब यादव व भोला यादव के बीच खेसारी काटने को लेकर शनिवार को विवाद हुआ. भोला यादव का भतीजा अशोक यादव ने उक्त खेसारी के फसल पर अपना दावा ठोका. गुलाब यादव को यह पसंद नहीं आया. देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोगों के बीच गोलीबारी शुरू हो गयी. गोली लगभग दो दर्जन से अधिक राउंड चला. गोलीबारी में सोनवर्षा गांव निवासी भुजल यादव तथा भूटो यादव के जख्मी होने की सूचना ग्रामीणों ने दी है. इधर थानाध्यक्ष सुनिल कुमार सहनी ने बताया कि दियारा में गोलीबारी हुई है. मामले की जांच की जा रही है. घटना स्थल पर पुलिस बल को भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement