निश्चय यात्रा. सीएम जिले में करेंगे कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन
Advertisement
खगड़िया के धरती पर नीतीश जी के स्वागत छै
निश्चय यात्रा. सीएम जिले में करेंगे कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन निश्चय यात्रा के तहत गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार खगड़िया आयेंगे. वे चौथम प्रखंड के तेलौंछ पंचायत में सात निश्चत योजना का शुभारंभ करेंगे. सीएम के आगमन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. चप्पे-चप्पे पर चाक-चौबंद सुरक्षा रहेगी. बुधवार को डीएम और […]
निश्चय यात्रा के तहत गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार खगड़िया आयेंगे. वे चौथम प्रखंड के तेलौंछ पंचायत में सात निश्चत योजना का शुभारंभ करेंगे. सीएम के आगमन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. चप्पे-चप्पे पर चाक-चौबंद सुरक्षा रहेगी. बुधवार को डीएम और एसपी ने सुरक्षा का जायजा लिया.
खगड़िया : गुरुवार को खगड़िया पहुंच रहे सीएम नीतीश कुमार के स्वागत के लिए जनता बेकरार है. निश्चय यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चौथम प्रखंड के तेलौंछ पंचायत में कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके साथ ही जीविका दीदियों से सीधा संवाद कर विकास योजनाओं की हकीकत से जानने के बाद संसारपुर मैदान में चेतना सभा को संबोधित करेंगे.
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्यमंत्री की सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. मुख्यमंत्री के आने की खबर को सुन कर खगड़िया की जनता काफी खुश है. लोगों का कहना है कि नीतीश कुमार के आगमन से खगड़िया के विकास की गति और तेज होगी.
सज कर तैयार है वार्ड नंबर बारह: निश्चय यात्रा कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेलौंछ पहुंचेंगे. तेलौंछ के वार्ड 12 गांव में सीएम के कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर है. जहां वे खुले में शौच मुक्ति, हर घर नल का जल, हर गली पक्की सड़क और हर घर बिजली योजना का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद वहां से सड़क मार्ग से सदर प्रखंड के संसारपुर पहुंच चेतना सभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूरे जिले में खास कर उनकी यात्रा से जुड़े स्थलों पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. सादे लिबास में भी महिला व पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
उनके वाहन के साथ-साथ विभिन्न विभाग के मंत्रियों व प्रमंडलीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिला पदाधिकारी खगड़िया, पुलिस अधीक्षक खगड़िया व अन्य अधिकारियों के वाहन रहेंगे. इसके साथ ही एंबुलेंस, अग्निशमन वाहन के साथ ही मुख्यमंत्री के ब्लड ग्रुप वाले दो व्यक्तियों के साथ चिकित्सा वैन भी रहेगा. विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव भी सीएम के साथ मौजूद रहेंगे.
सभा स्थल पर सुरक्षा तैयारियों को लेकर निर्देश देते अधिकारी व मौजूद जवान.
हेलीकॉप्टर से तेलौंछ पहुंचेंगे मुख्यमंत्री, रहेंगे चालीस मिनट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement