सुरक्षा डीआइजी पटना के विनोद कुमार सिंह से बातचीत करते डीएम व एसपी.
Advertisement
डीएम व एसपी ने लिया सभास्थल का जायजा
सुरक्षा डीआइजी पटना के विनोद कुमार सिंह से बातचीत करते डीएम व एसपी. गोगरी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खगड़िया आगमन के दौरान सुरक्षा में एक हजार से अधिक जवान तैनात रहेंगे. इसके अलावा स्पेशल दस्ता सहित खुफिया सुरक्षाकर्मी भी मुस्तैद रहेंगे. इधर, सीएम के तेलौंछ आगमन को लेकर बुधवार को पटना से पहुचे मुख्यमंत्री […]
गोगरी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खगड़िया आगमन के दौरान सुरक्षा में एक हजार से अधिक जवान तैनात रहेंगे. इसके अलावा स्पेशल दस्ता सहित खुफिया सुरक्षाकर्मी भी मुस्तैद रहेंगे. इधर, सीएम के तेलौंछ आगमन को लेकर बुधवार को पटना से पहुचे मुख्यमंत्री के सुरक्षा डीआइजी विनोद कुमार सिंह की टीम ने खगड़िया के डीएम आदेश जय सिंह व एसपी अनिल कुमार सिंह के साथ सभा स्थल का जायजा लिया.
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री चौथम प्रखंड के तेलौंछ पंचायत के बिहार पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करने और सात निश्चय के तहत तेलौंछ के वार्ड 12 में योजना का शुभारंभ करेंगे. इसके लिए बिहार पंचायत सरकार भवन मैदान में हेलीपैड, सभा मंच सहित अन्य तैयारी पूरी कर ली गयी है. डीएम ने बताया कि सभा स्थल व हेलीपेड की तैयारी का जायजा लिया गया है. मौके पर सदर एसडीओ शिव कुमार शैव, बीडीओ मंजू कुमारी कनकन, एसडीपीओ रामानंद सागर सीओ सहित अन्य थे.
सीएम की सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था: सीएम की सुरक्षा में एक हजार से अधिक जवानों को लगाया जायेगा. डीएम जय सिंह ने बताया कि सीएम की सुरक्षा में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी गयी है. अर्द्धसैनिक बलों को भी सीएम की सुरक्षा में लगाया जायेगा. दंडाधिकारियों के साथ कई प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. बुधवार को पटना से सीएम का मुख्य सुरक्षा दस्ता की टीम तेलौंछ पहुंच चुकी है. टीम में एक दर्जन से अधिक अधिकारी शामिल हैं.
बेलदौर विधायक ने लिया जायजा: क्षेत्रीय विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल ने भी सीएम के सभा स्थलों पर पहुंच प्रशासनिक तैयारी का जायजा लिया है. विधायक ने तेलौंछ, संसारपुर, महेशखूंट आसाम रोड सीमा क्षेत्र के गांव पहुंचकर लोगों से सीएम के कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement