उत्साह. नये साल का लोगों ने गर्मजोशी से किया स्वागत
Advertisement
12 बजते ही जश्न में डूबे लोग
उत्साह. नये साल का लोगों ने गर्मजोशी से किया स्वागत नये साल के पहले दिन को शहरवासी यादगार बनाने की तैयारी में जुटे रहे. शनिवार रात के 12 बजते ही एक-दूसरे से गले लग नये साल की बधाई दी. खगड़िया : नया साल 2017 का आगमन हो चुका है. पुराने साल के अंतिम दिन शाम […]
नये साल के पहले दिन को शहरवासी यादगार बनाने की तैयारी में जुटे रहे. शनिवार रात के 12 बजते ही एक-दूसरे से गले लग नये साल की बधाई दी.
खगड़िया : नया साल 2017 का आगमन हो चुका है. पुराने साल के अंतिम दिन शाम तक लोग नये साल के पहले दिन को यादगार बनाने की तैयारी में जुटे रहे. देर रात तक जागकर नये साल के आगमन का इंतजार करते रहे. जैसे ही सूई ने 12 के कांटे पर अपनी दस्तक दी. लोगों ने नये साल का गर्मजोशी से स्वागत किया. हर ओर एक उत्साह व उमंग व्याप्त हो गया. लोग झूमते हुए एक-दूसर से गले लग नये साल की बधाई देने लगे. जश्न का यह माहौल पूरी रात जारी रहा़ इसके साथ ही कई लोग पिकनिक स्पॉट तो कोई मंदिर जाकर नये वर्ष की शुरुआत करने की योजना बनाने में जुटे थे. हर कोई अपने अपने ढंग से नये साल को मनाना चाहता है और इसकी तैयारी में जुटा था.
नये वर्ष को लेकर फूल खरीदते लोग.
पिकनिक स्पॉट होगा हॉट
पिकनिक मनाने को लेकर युवाओं व युवतियों में गजब का उत्साह है. शहर में कोई पिकनिक स्पॉट नहीं होने के बावजूद लोग बुढी गंडक के किनारे, राजेंद्र पार्क, गांधी पार्क, एनएच किनारे पिकनिक मनाने की तैयारी में लगे हैं. वहां टेंट लगाने, नन भेज व पसंदीदा व्यंजन बनाने की तैयारी होने लगी है. पिकनिक स्पॉट की साफ सफाई में लोग अभी से ही जुट गये हैं.
कात्यायनी व कसरैया घाट में जुटेगी भीड़: पहली जनवरी को युवावर्ग बच्चों व महिलाएं मां कात्यायनी स्थान पहुंच कर नये साल की शुरुआत पूजा अर्चना के साथ करेंगे. जबकि कई लोग कसरैया घाट के समीप पिकनिक का आनंद उठायेंगे. वही अघोड़ी स्थान व रामजानकी ठाकुरवाड़ी मंदिर में भी पूजा अर्चना के साथ नववर्ष की शुरुआत करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement