खगड़ियाः मानसी प्रखंड के सभी पंचायतों के चयनित 15 हजार 212 परिवारों के बीच बुधवार से राशन कार्ड का वितरण किया जायेगा. राज्य सरकार द्वारा मानसी प्रखंड के सभी सात पंचायत के चयनित परिवारों के लिए राशन मुहैया करा दिया गया है. जिला स्तर से विभाग द्वारा प्राप्त इन कार्ड को अनुमंडल कार्यालय को हस्तगत करा दिया गया है. जिसका वितरण पंचायतों में बुधवार से किये जाने की बातें कही गयी है.
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि फिलहाल मानसी प्रखंड के लाभुकों के लिए राशन कार्ड प्राप्त हुआ है. उसका वितरण किया जायेगा. उक्त प्रखंड में चयनित 15 हजार 212 परिवारों के बीच 74 हजार 590 सदस्यों को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत खाद्यान्न दिये जायेंगे. इस योजना से मानसी के 39 हजार 948 पुरुष एवं 34 हजार 642 महिलाएं लाभान्वित होगी.
बीडीओ रहेंगे मौजूद
राशन कार्ड का वितरण प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी की मौजूदगी में होगी. डीएसओ ने बताया कि मानसी के बाद चौथम, परबत्ता तथा सदर प्रखंड के लिए विभाग के द्वारा राशन कार्ड भेजा जायेगा. उन्होंने 25 फरवरी तक जिले के सभी लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण किये जाने की बातें कही हैं.