19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 वर्ष की आयु तक लाभ

खुशखबरी. गरीब बच्चाें को सरकार देगी परवरिश राशि परवरिश योजना के तहत अनाथ, गरीब, बेसहारा व असाध्य रोग से पीड़ित बच्चों के पालन पोषण के लिए सरकार प्रतिमाह अनुदान की राशि उपलब्ध कराएगी. इसके तहत बच्चों को 900 व 1000 की राशि प्रति माह उपलब्ध कराई जाएगी. गोगरी : गरीब परिवार के बच्चों की परवरिश […]

खुशखबरी. गरीब बच्चाें को सरकार देगी परवरिश राशि

परवरिश योजना के तहत अनाथ, गरीब, बेसहारा व असाध्य रोग से पीड़ित बच्चों के पालन पोषण के लिए सरकार प्रतिमाह अनुदान की राशि उपलब्ध कराएगी. इसके तहत बच्चों को 900 व 1000 की राशि प्रति माह उपलब्ध कराई जाएगी.
गोगरी : गरीब परिवार के बच्चों की परवरिश को अब सरकार आर्थिक मदद देगी. परवरिश योजना के तहत अनाथ, गरीब, बेसहारा व असाध्य रोग से पीड़ित बच्चों के पालन पोषण के लिए सरकार प्रतिमाह अनुदान की राशि उपलब्ध कराएगी. इसके तहत बच्चों को 900 व 1000 की राशि प्रति माह उपलब्ध कराई जाएगी. इस योजना का लाभ बच्चों को 18 साल की आयु पूर्ण होने तक मिलेगी. इतना ही नहीं एड्स जैसे रोग से ग्रसित लोगों के बच्चों को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा. सरकार का दिशा निर्देश मिलने के बाद जिले में योजना को कारगर तरीके से लागू करने की कवायद तेज कर दी गई है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सरकार के निर्देश के आलोक में समाज कल्याण विभाग ने परवरिश योजना को लागू की है. इसके तहत समाज कल्याण विभाग ने जिला प्रशासन को आवेदन प्राप्त करने का निर्देश जारी किया है. ताकि इसी वित्तीय वर्ष में बच्चों की बेहतर परवरिश के लिए योजना को लागू किया जा सके. योजना के तहत आवेदन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से की जा रही है. आवेदन मिलने के बाद उसकी स्वीकृति एसडीओ के माध्यम से दिए जाने का प्रावधान किया गया है. इसके बाद निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा सीडीपीओ से संबंधित लाभुक का खाता प्राप्त कर राशि उनके खाते में दी जाएगी.
पात्रता व अर्हता
बच्चे की आयु 18 वर्ष से कम हो.
पालन पोषण कर्ता गरीबी रेखा के अधीन सूचीबद्ध हो.
उनकी वार्षिक आय 60 हजार से कम हो.
एड्स मामले में गरीबी रेखा के अधीन या वार्षिक आय 60 हजार से कम की अनिवार्यता नहीं होगी.
क्या मिलेगी अनुदान की राशि
शून्य से छह वर्ष के बच्चे को 900 रुपये प्रतिमाह.
6 से 18 वर्ष के बच्चों को 1000 रुपये प्रतिमाह.
क्या है योजना का उद्देश्य
इस योजना का उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा बच्चों की देखरेख एवं संरक्षण के गैर संस्थानिक कार्यक्रम के तहत लाभ पहुंचाना है. इस योजना के अंतर्गत अनाथ एवं बेसहारा बच्चों एवं असाध्य रोग से पीड़ित बच्चों व दिव्यांग माता-पिता की संतान को समाज में बेहतर पालन पोषण एवं उनकी गैर संस्थानिक देखरेख को प्रोत्साहित करने के लिए अनुदान भत्ता प्रदान करना है.
आर्थिक रूप से विपन्न परिवार जिनका नाम बीपीएल सूची में दर्ज हो.
जिनकी आय वार्षिक 60 हजार से कम हो.
अनाथ या बेसहारा बच्चे अथवा अनाथ बच्चे जो अपने निकटतम संबंधी या नाते रिश्तेदार के साथ रह रहे हैं.
एचआइवी पाजेटिव, एड्स व कुष्ठ रोग से पीड़ित बच्चे.
एचआइवी पाजेटिव, एड्स व कुष्ठ रोग के कारण 40 प्रतिशत तक विकलांग माता पिता की संतानें.
लाभूकों के चयन की प्रक्रिया
सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई या सीडीपीओ कार्यालय से प्राप्त करें निश्शुल्क आवेदन पत्र.
आवेदन पत्र भरकर आंगनबाड़ी सेविका को उपलब्ध कराएं.
आवेदन के साथ बीपीएल सूची में अंकित नाम का कागजात व बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र देना अनिवार्य.
15 दिन में सेविका अपने मंतव्य के साथ सीडीपीओ कार्यालय को उपलब्ध कराएगी.
सेविका को इस कार्य के लिए 50 रुपये प्रोत्साहन शुल्क मिलेगा.
सीडीपीओ सात दिन के अंदर एसडीओ को उपलब्ध कराएंगी.
एसडीओ देंगे स्वीकृति आदेश.
जिला बाल संरक्षण इकाई उपलब्ध कराएगी खाते में राशि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें