23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोला सेवक ले रहे 5वीं की क्लास

गुरुवार को विद्यालय के एक कमरे में बैठे पहली से पांचवीं कक्षा के दर्जन भर बच्चों का क्लास टोला सेवक जामून दास ले रहे थे. विद्यालय में एकमात्र शिक्षिका शबनम मौजूद थीं. प्रधानाध्यापक फिर गायब थे. शिक्षक गोविंद कुमार तो पहले से ही दिल्ली जा चुके हैं. खगड़िया : प्रधानाध्यापक की मिलीभगत से प्राथमिक विद्यालय […]

गुरुवार को विद्यालय के एक कमरे में बैठे पहली से पांचवीं कक्षा के दर्जन भर बच्चों का क्लास टोला सेवक जामून दास ले रहे थे. विद्यालय में एकमात्र शिक्षिका शबनम मौजूद थीं. प्रधानाध्यापक फिर गायब थे. शिक्षक गोविंद कुमार तो पहले से ही दिल्ली जा चुके हैं.
खगड़िया : प्रधानाध्यापक की मिलीभगत से प्राथमिक विद्यालय बिचली टोला के शिक्षक गोविंद कुमार फिर फरार हो गये हैं. बताया जाता है कि वह दिल्ली में हैं. ताज्जुब की बात यह है कि प्रधानाध्यापक विजय कुमार सिंह ने शिक्षक गोविंद कुमार का बिना तारीख वाला छुट्टी का आवेदन भी स्वीकृत कर लिया गया. इसका खुलासा गुरुवार को उस वक्त हुआ जब प्रभात खबर की टीम विद्यालय पहुंची.
इससे पहले भी इसी शिक्षक के दिल्ली में रह कर विद्यालय में फर्जीवाड़ा के सहारे हाजिरी बना कर वेतन उठाने का खुलासा प्रभात खबर ने अगस्त महीने में किया था. उस वक्त शिक्षक गोविंद कुमार कार्रवाई से बचने के लिये दिल्ली से आकर कुछ दिनों तक विद्यालय भी आये फिर विभाग व प्रधानाध्यापक को मैनेज कर दिल्ली निकल गये हैं. शायद उन्होंने समझा कि अब मामला ठंडा हो गया है.
इधर, प्राथमिक विद्यालय बिचली टोला में प्रधानाध्यापक के ड्यूटी से गायब रहने का सिलसिला भी जारी है. लिहाजा, विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य दांव पर है. गुरुवार को विद्यालय के एक कमरे में बैठे पहली से पांचवीं कक्षा के दर्जन भर बच्चों का क्लास टोला सेवक जामून दास ले रहे थे. विद्यालय में एकमात्र शिक्षिका शबनम मौजूद थीं. प्रधानाध्यापक फिर गायब थे.
शिक्षक गोविंद कुमार तो दिल्ली में पहले ही जा चुके हैं. शिक्षा विभाग के अधिकारी एक बार फिर कह रहे हैं कि जांच कर कार्रवाई होगी लेकिन कब तक होगी यह बताने को तैयार नहीं है. ऐसे में शिक्षा विभाग के अधिकारी पर अंगुली उठना लाजिमी है.
कहते हैं शिक्षक
शिक्षक गोविंद कुमार ने कहा कि इस बार छोड़ दीजिए. खबर मत चलाइये. आपको तो मालूम ही है कि हम दिल्ली में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते हैं.
फोन नहीं उठा रहे प्राचार्य
मीडिया में मामला तूल पकड़ने के बाद प्राथमिक विद्यालय बिचली टोला के प्रधानाध्यापक विजय कुमार सिंह फोन नहीं उठा रहे हैं.
विद्यालय के शिक्षक गोविंद कुमार ने अपनी तरफ से विद्यालय से फरार रहने की पूरी तैयारी करके निकले थे.
लेकिन उनकी चोरी पकड़ी गयी. शिक्षक गोविंद कुमार द्वारा दिये गये आवेदन में मेडिकल छुट्टी पर जाने का जिक्र तो है लेकिन उसमें तारीख के स्थान पर खाली छोड़ दिया गया है. ताकि किसी उच्चाधिकारी के पहुंचने पर तारीख भरकर अवैध छुट्टी को वैध बनाया जा सके. इस अवैध काम में प्रधानाध्यापक का पूरा साथ शिक्षक को मिला है. बिना तारीख वाले छुट्टी के आवेदन को विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने स्वीकृत भी कर लिया है.
गोगरी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इंद्रकांत सिंह ने बताया कि शिक्षक के आवेदन को प्रधानाध्यापक ने स्वीकृत किया है. उन्हें इस छुट्टी के संबंध में कोई जानकारी नहीं है. ऐसे में सवाल उठता है कि 24 नवंबर से गायब शिक्षक की खोज खबर अब तक क्यों नहीं ली गयी. ऐसे में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली सवालों के घेरे में है. जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें