कार्रवाई. डोर स्टेप डिलेवरी की व्यवस्था लचर व्यवस्था पर डीएम नाराज
Advertisement
एसएफसी प्रबंधक के वेतन पर रोक
कार्रवाई. डोर स्टेप डिलेवरी की व्यवस्था लचर व्यवस्था पर डीएम नाराज बीएसओ ने डीएम को बताया था कि डोर स्टेप डिलेवरी के अभिकर्ता के पास पर्याप्त मात्रा में गाड़ी नहीं है. इस कारण गोदाम से डीलरों के घरों तक खाद्यान्न पहुंचाने में परेशानी होती है. इसे डीएम ने गंभीरता से लेते एसएफसी के प्रबंधक का […]
बीएसओ ने डीएम को बताया था कि डोर स्टेप डिलेवरी के अभिकर्ता के पास पर्याप्त मात्रा में गाड़ी नहीं है. इस कारण गोदाम से डीलरों के घरों तक खाद्यान्न पहुंचाने में परेशानी होती है. इसे डीएम ने गंभीरता से लेते एसएफसी के प्रबंधक का वेतन रोका िदया है.
खगड़िया : राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक के वेतन भुगतान पर डीएम जय सिंह ने रोक लगाने का आदेश जारी करते हुए इनसे स्पष्टीकरण मांगा है. विभागीय सूत्र के मुताबिक डोर स्टेप डिलेवरी की लचर व्यवस्था पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए यह कार्रवाई की है. विभागीय बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने डोर स्टेप डिलेवरी के तहत हो रही परेशानी से डीएम को अवगत कराया था. उन्होंने डीएम को बताया था कि डोर स्टेप डिलेवरी के अभिकर्ता के पास पर्याप्त मात्रा में गाड़ी उपलब्ध नहीं है.
जिस कारण गोदाम से डीलरों के घरों तक खाद्यान्न पहुंचाने में परेशानी तथा विलंब होती है. एमओ की शिकायत को डीएम ने गंभीरता से लेते हुए एंग्रीमेंट के अनुसार डोर स्टेप डिलवरी के अभिकर्ता द्वारा पर्याप्त मात्रा में गाड़ी नहीं लगाये जाने के कारण इनसे स्पष्टीकरण पूछने तथा इनके विरुद्ध राज्य खाद्य निगम के प्रबंध निदेशक को रिपोर्ट करने का निर्देश एसएफसी प्रबंधक को दिया. साथ ही एसएफसी प्रबंधक के द्वारा कार्य में लापरवाही के कारण उनसे तीन दिनों में जवाब मांगा गया है.
और इनके वेतन भुगतान पर भी रोक लगा दी गई है. वहीं बकायेदारों से वसूली के मामले में एसएफसी प्रबंधक की मुश्किलें आगे के दिनों में बढ़ सकती है. डीएम ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर अगले माह तक बकायेदारों से दस प्रतिशत राशि की वसूली नहीं हुई तो इनके (एसएफसी प्रबंधक) के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. मिली खाद्यान्न के गबन के मामले में एसएफसी के द्वारा तीन करोड़ 39 लाख 86 हजार 482 रुपये की वसूली के लिए नौ लोगों पर सर्टिफिकेट केस दर्ज कराया गया है.
लेकिन बकायेदारों से वसूली की गति धीमी है. डीएम ने संबंधित निलाम पत्र पदाधिकारी को यहां त्वरित गति से इस मामले में कार्रवाई करने को निलाम पत्र शाखा में उपस्थित होकर रजिस्टर दस से मिलान करने तथा दिसंबर माह तक बकायेदारों से दस प्रतिशत राशि वसूल करने का निर्देश दिया है.
नौ के विरुद्ध एफआइआर दर्ज
खाद्यान्न के गबन/ गड़बरी करने वाले नौ लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई गई है. एसएफसी प्रबंधक ने डीएम को यह जानकारी दी है कि छह डीलर तथा तीन दोषी पदाधिकारी/कर्मी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं डीएम इस मामले में एसपी को पत्र लिखकर कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया है.
एसफसी प्रबंधक के साथ साथ जिला सहकारिता पदाधिकारी रामाश्रय राम से भी डीएम श्री सिंह ने स्पष्टीकरण पूछा है. विभागीय जानकारी के मुताबिक जिला आपूर्ती टास्क फोर्स की बैठक से बगैर सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण डीसीओ से स्पष्टीकरण पूछा गया है. उल्लेखनीय है कि आगामी एक दिसंबर से जिले में किसानों से धान की खरीदारी आरंभ की जायेगी. बैठक में धान अधिप्राप्ति की तैयारी की भी समीक्षा की जानी थी. लेकिन डीसीओ की बैठक से अनुपस्थिति के कारण इसकी समीक्षा नहीं हो पाई जिस पर डीएम ने इनसे जबाव तलब किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement