14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीटीवी से रखी जायेगी निगरानी

तैयारी. छठ घाटों का डीएम ने लिया जायजा, श्रद्धालुओं को नहीं होगी दिक्कत छठ को लेकर पुलिस-प्रशासन ने भी खास इंतजाम किये हैं. शुक्रवार को भी डीएम जय सिंह ने पूरे प्रशासनिक अमला के साथ विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. डीएम ने घाटों की साफ-सफाई सहित रोशनी सहित सुरक्षा के […]

तैयारी. छठ घाटों का डीएम ने लिया जायजा, श्रद्धालुओं को नहीं होगी दिक्कत

छठ को लेकर पुलिस-प्रशासन ने भी खास इंतजाम किये हैं. शुक्रवार को भी डीएम जय सिंह ने पूरे प्रशासनिक अमला के साथ विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. डीएम ने घाटों की साफ-सफाई सहित रोशनी सहित सुरक्षा के इंतजाम का भी जायजा लिया.
खगड़िया/गोगरी : नहाय-खाय के साथ ही शुक्रवार से आस्था के महापर्व की शुरुआत हो गयी. इधर, छठ को लेकर पुलिस-प्रशासन ने भी खास इंतजाम किये हैं. शुक्रवार को भी डीएम जय सिंह पूरे प्रशासनिक अमला के साथ विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. डीएम ने घाटों की साफ-सफाई सहित रोशनी सहित सुरक्षा के इंतजाम का भी जायजा लिया. डीएम ने छठ घाटों पर तैनात पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को हर हाल में मोबाइल ऑन रखने का निर्देश दिया है.
उधर, गोगरी में एसडीओ के नेतृत्व में छठ पूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. गोगरी एसडीओ संतोष कुमार और डीएसपी राजन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थानाध्यक्षों,बीडीओ,सीओ और मजिस्ट्रेट के साथ टायसम भवन में बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये. एसडीओ श्री कुमार और डीएसपी श्री सिन्हा ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी छठ घाटों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
साथ ही संबंधित पदाधिकारियों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों को एहतियात के तौर पर छठ घाटों की साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों की सुविधा का विशेष ख्याल रखा जाएगा.इसके लिए छठ घाटों को
सुविधाजनक बनाया जा रहा है. ताकि व्रती सुगमता पूर्वक नदी-पोखरों में उतरकर छठ मइया का आह्वान कर सकें. इस दौरान उन्होंने प्रखंड सहित नगर क्षेत्र का दौरा कर सीओ और बीडीओ को व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेवारी सौंपी है.उन्होंने कहा छठ घाटों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
संवेदनशील घाटों पर नाव एवं नाविक के अलावा मेडिकल टीम को भी प्रतिनियुक्त करने एवं रोशनी की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने लोगों से भी अपनी सुरक्षा के लिए खुद सजग रहने के साथ ही गहरे पानी में नहीं उतरने एवं घाटों पर पटाखा नहीं चलाने और तैराकी नहीं करने की अपील की है.
दो घाट संवेदनसील घोषित : जिला और अनुमंडल प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए दो घाटों को संवेदनशील घोषित किया गया है. गोगरी में कमाथान और परबत्ता में कज्जलवन घाट पर विशेष एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है. एसडीओ संतोष कुमार ने बताया कि इन दोनों जगहों पर धारा 144 लगा दिया गया है. इन घाटों पर प्रशासन की चौकस नजर रहेगी. छठ घाटों पर व्रतियों व भक्तों की सुरक्षा के लिये बैरिकेटिंग भी किया गया है और पोस्टर भी लगाए गए हैं.
हेल्प लाईन नंबर जारी : जिलाधिकारी जय सिंह के आदेश पर सभी छठ घाट पर ऑनलाइन नियंत्रण कक्ष और कंट्रोल रूम संचालित करने का निर्देश एसडीओ और डीएसपी को दिया है. निर्देश में साफ साफ लिखा है कि नियंत्रण कक्ष और कंट्रोल रूम 24 घंटे चालू रहेंगे.
छठ घाट का निरीक्षण करते डीएम, एसपी व संसापुर घाट की सफाई करते कर्मी.
साफ-सफाई से लेकर रोशनी के रहेंगे इंतजाम,
छठ घाटों पर मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल रहेंगे तैनात, मोबाइल ऑन रखने की दी हिदायत
गोगरी व परबत्ता में एक-एक घाट संवेदनशील घोषित करते हुए एसडीओ ने इन घाटों पर किया धारा 144 लागू
इन नंबरों पर करें शिकायत
जिला नियंत्रण कक्ष खगड़िया 06244 222136
अनुमंडल नियंत्रण कक्ष गोगरी 06245 211321
डीएम खगड़िया 9473191420
एसपी खगड़िया 9431800010
अनुमंडल पदाधिकारी खगड़िया 9473191422
अनुमंडल पदाधिकारी गोगरी 9473191423
डीएसपी खगड़िया 9431800022
डीएसपी गोगरी 9431800021
अपर समाहर्ता खगड़िया 9473191421
उप विकास आयुक्त खगड़िया 9431818373
अपर पुलिस अधीक्षक-
(मुख्यालय) खगड़िया 8544428111
सीओ गोगरी – 8544412608
बीडीओ गोगरी – 9431702171
थानाध्यक्ष गोगरी – 9431822796
सर्किल इंस्पेक्टर गोगरी – 9939421085
(नहीं चलेगा कोई बहाना … मोबाइल ऑन रखें)
छठ घाटों को साफ-सुथरा बनाये रखने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जायेगी. विभिन्न घाटों पर सीसीटीवी से नजर रखने के अलावा पानी में बैरिकेटिंग कर व्रतियों व लोगों की सुरक्षा का ख्याल रखा जा रहा है. सौहार्दपूर्ण वातावरण में छठ महापर्व मनायें … पुलिस-प्रशासन हर कदम पर आपके साथ खड़ा मिलेगा.
जय सिंह, डीएम.
दो घाटों पर धारा 144लागू
एसडीओ संतोष कुमार ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए गोगरी अनुमंडल के दो घाटों को संवेदनशील घोषित किया गया है. गोगरी में कमाथान और परबत्ता में कज्जलवन घाट पर धारा 144 लगा दिया गया है. इन घाटों पर प्रशासन की चौकस नजर रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें