परबत्ता में घाटों का निरीक्षण करते डीएम जय िसंह .
Advertisement
सभी घाटों पर लगेंगे कैमरे बनाये जायेंगे कंट्रोल रूम
परबत्ता में घाटों का निरीक्षण करते डीएम जय िसंह . सातों घाटों पर होंगे कपड़े बदलने की व्यवस्था खगड़िया : डीएम जय सिंह ने बुधवार को कई घाटों का जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने एसडीओ को कई निर्देश दिये. डीएम ने कहा कि सभी घाटों की साफ सफाई कर लोगों की सुरक्षा के उपाय […]
सातों घाटों पर होंगे कपड़े बदलने की व्यवस्था
खगड़िया : डीएम जय सिंह ने बुधवार को कई घाटों का जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने एसडीओ को कई निर्देश दिये. डीएम ने कहा कि सभी घाटों की साफ सफाई कर लोगों की सुरक्षा के उपाय अविलंब करायें. मौके पर गोगरी एसडीओ संतोष कुमार, वरीय उपसमाहर्ता संजीव चौधरी, गोगरी डीएसपी राजन कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे. वहीं नगर परिषद अवस्थित सातों घाटों पर छठ पर्व को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. दंडाधिकारी, पुलिस बल के तैनाती के साथ साथ सघन निगरानी के लिए सभी घाटों पर सीसीटीवी कैमरे
लगाये जायेंगे.
बुधवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह नगर परिषद के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी सिया राम सिंह ने अघोरी घाट, अड्डा घाट, धोबी घाट, सीढ़ी घाट सहित सातों घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत उन्होंने बताया कि सभी घाटों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी. इसके अलावे सातों घाटों पर कंट्रोल रूम एवं वहां माईकिंग की व्यवस्था की जायेगी. श्री सिंह ने बताया कि सभी घाटों को बनाने का काम जारी है. घाटों को इस तरह बनाया जायेगा कि लोग वाहन से घाट तक आ जा सकेंगे.
सभी छठ घाटों पर छठ व्रतियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये उनके लिए कपड़े बदलने की व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए कार्य जारी है. सीढ़ी घाट पर ऊंचा वाच टावर बनाया जायेगा. इन्होंने बताया कि चूंकि इस घाट पर लोगों की संख्या अधिक होती है इसलिए यहां वाच टॉवर से लोगों की निगरानी की जायेगी.
गहरे में छठ व्रतियों एवं अन्य लोगों को जाने से रोकने के लिए रस्सी से नदी घाटों पर घेराबंदी की जा रही है. प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि जहां गहरे पानी होंगे वहां लाल झंडे गाड़े जायेंगे. सभी छठ घाट पर इन्होंने रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था करने की भी बातें कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement