खगड़िया : सोमवार को परमानंदपुर एवं एनएच 31 के समीप ट्रैक्टर और दो पहिया वाहन की टक्कर में भागलपुर जिले के गोपालपुर रंगड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरली गांव निवासी अवधेश प्रसाद सिंह की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. उल्लेखनीय है कि मृतक सोमवार की सुबह मुरली नवगछिया गांव से बेगूसराय जा रहे थे.
उसी दौरान परमानंदपुर के समीप ट्रैक्टर से टक्कर में अवधेश प्रसाद सिंह की मौत हो गयी. मृतक के पिता जीवन सिंह ने बताया कि उनका पुत्र बेगूसराय सदर प्रखंड में नाजिर के पद पर थे. वहीं मृतक की पत्नी बिंदु देवी, मां लक्ष्मी देवी का रो रोकर बुरा हाल था. इस नजारे को देखने वाले की आंखे भी नम थी. इस दर्दनाक हादसे का शिकार हुए मृतक के परिजनों के चीत्कार से सदर अस्पताल का पूरे परिसर में सन्नाटा छा गया. वहीं देखने वालों की भीड़ दिनभर लगी रही. वहीं, मुफस्सिल थाना पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. जबकि ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार होने में कामयाब रहा.