29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कीमत में चना दाल ने दी अरहर दाल को पटकनी

150 के पार पहुंची कीमत खगड़िया : चना दाल की कीमत अब तक के बाजार भाव में सबसे अधिक हो गया है. पिछले दो साल पहले कुछ दिनों के लिए 80 रुपये चना दाल के भाव हुए थे. पर अब यह 150 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. बाजार सूत्रों का कहना है कि यह […]

150 के पार पहुंची कीमत

खगड़िया : चना दाल की कीमत अब तक के बाजार भाव में सबसे अधिक हो गया है. पिछले दो साल पहले कुछ दिनों के लिए 80 रुपये चना दाल के भाव हुए थे. पर अब यह 150 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. बाजार सूत्रों का कहना है कि यह भाव पहली बार हुआ है. बताया जा रहा है कि बीते एक सप्ताह से कटनी से आने वाली दाल के आवक में कमी के कारण चना दाल की कीमत में प्रति किलो पचास रुपये तक बढ़ोतरी हो गयी है. मध्यमवर्गीय परिवार के लोगों ने चना दाल खरीदना भी छोड़ दिया है.
दाल की कीमत का आलम यह है कि इन दिनों चना दाल की कीमत अरहर दाल से अधिक हो गया है. बाजार भाव के अनुसार अरहर दाल इन दिनों 80 से 90 रुपये किलो बिक रहा है. जबकि चना दाल 150 रुपये से 160 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. बाजार में लगातार चना दाल गायब होता जा रहा है.
साबूत चना भी महंगा
साबूत चना भी महंगा हो गया है. थोक भाव में ही चना की कीमत प्रति किलो 118 रुपये 120 रुपये तक हो गया है. चना के दाम में बढोतरी होते ही चना से बनने वाले हर सामान की कीमत में उछाल हो गया है. किराना बाजार मंडी के अनुसार चना के दाम में बढ़ोतरी होते ही सत्तू, चना बेसन, मिठाई के दाम तक में बढ़ोतरी हो गया है. वहीं चना दाल में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोतरी हो गया है.
मूंग दाल स्थिर
एक महीने में चना और इसके दाल में क्रमश: 35 से 50 रुपये प्रति किलो की वृद्धि हुई है, जबकि अरहर, मूंग, मसूर आदि दालों के भाव पूर्ववत है. शहर के मुख्य बाजार में दाल के खरीदार नहीं मिल रहे हैं.
दुकानदार मान रहें हैं कि दाल की कीमत में हुई बढ़ोतरी के लिए पर्व त्योहार के मौसम को नहीं बल्कि, जमाखोरी को कारण मान रहे हैं. कारण जो भी हो आम आदमी की पहुंच से चना और इसके दाल गायब हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें