गोगरी : वाहनों पर प्रेस व पुलिस लिखवा कर धौंस जमाने वालों की अब खैर नहीं है. अनधिकृत रूप से वाहनों पर प्रेस व पुलिस लिखा कर चलने वालों के विरुद्ध पुलिस अभियान चला कर कार्रवाई करेगी. राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजन कुमार सिन्हा ने थानाध्यक्षों को ऐसे वाहनों एवं चालकों के विरुद्ध वाहन जब्त करने एवं विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
डीएसपी ने बताया कि आये दिन प्रेस व पुलिस लिखे वाहन पर सवार लोगों द्वारा हंगामा या अनधिकृत कार्य करने की सूचना मिलती है. दो पहिया के अलावा चार पहिया वाहन पर भी पुलिस व प्रेस लिखा कर अवैध रूप से परिचालन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय का सख्त निर्देश है कि अनधिकृत रूप से वाहनों पर प्रेस व पुलिस लिखा कर परिचालन करना दंडनीय अपराध है.