खगड़िया : एक ओर जहां पर्व त्योहार के कारण शहर के विभिन्न मार्गों में खरीदारी करने वालों की भीड़ सुबह से देर शाम तक लगी रहती है. वहीं दूसरी ओर नो इंट्री होने के बावजूद बड़े वाहनों का परिचालन जारी है. इससे शनिवार की दोपहर बैंजामिन चौक पर जाम की समस्या से लोगों को रूबरू होना पड़ा जाम के कारण दो पहिया वाहन,
आॅटो, ई-रिक्शा अन्य छोटी वाहन चालकों को धूप में खड़े रहकर जाम खत्म होने का इंतजार करना पड़ा. स्थानीय लोग मिथलेश कुमार, बॉबी कुमार, राजीव प्रसाद ने बताया कि बड़ी वाहनों के लिए बाइपास रास्ता बनाये जाने के बावजूद शहर के मुख्य मार्ग से होकर वाहन का आवागमन हो रहा है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है, लेकिन फिर पुलिस प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं आ रहा है. शहर के बुद्धिजीवियों ने एसडीओ शिव कुमार शैव से नो इंट्री का पालन सख्ती से कराने की मांग की है.