Advertisement
डूब कर मरने की आशंका
मनिहारी : मनिहारी के बाघमारा पंचायत स्थित नयाटोला ईंट भट्ठा के समीप 18 वर्षीय युवक का शव शुक्रवार की सुबह संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया. मृत युवक की पहचान सोनू अंसारी पिता नुरूल अंसारी के रूप में की गयी. वह चरवाहा विद्यालय का रहने वाला था. पिता नुरूल अंसारी ने बताया कि सोनू दो […]
मनिहारी : मनिहारी के बाघमारा पंचायत स्थित नयाटोला ईंट भट्ठा के समीप 18 वर्षीय युवक का शव शुक्रवार की सुबह संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया. मृत युवक की पहचान सोनू अंसारी पिता नुरूल अंसारी के रूप में की गयी. वह चरवाहा विद्यालय का रहने वाला था.
पिता नुरूल अंसारी ने बताया कि सोनू दो माह पहले लुधियाना चला गया था. वह मनिहारी कॉलेज में बीए में पढ़ता था. वह लुधियाना से आने के बाद घर नहीं गया है. वह यहां शौच करने आया होगा और बाढ़ के पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष एस बैजनाथन, अनि चंद्रकेतु, सअनि रमानंद शर्मा मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल पर जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मृत युवक के पॉकेट से लुधियाना से आने का रेलवे का टिकट था. इस घटना के बाद मां मस्तरी खातून व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष एस बैजनाथन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. शव पर कही भी कोई निशान नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
डूबने से दो बच्चों की मौत
बरारी. प्रखंड के बैसागोविंदपुर पंचायत के सरदार नगर भवानीपुर में ढाई वर्षीय बच्चे की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गयी. सरदार नगर भवानीपुर के संजय परिहार का पुत्र बिसेक परिहार सुबह खेलते-खेलते बाढ़ के पानी में डूब गया. मुखिया मतिउर रहमान, पंचायत सचिव ने मृत बालक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये देने की बात कही.
घटना के बाद से परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल है. सिंहासन महतो ने अंचलाधिकारी से मृत आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की. उधर, पूर्वी बारीनगर पंचायत के दर्बे गांव के सगुन यादव का तीन वर्षीय पुत्र छोटू कुमार की गडढे में गिर जाने से मौत हो गयी. जानकारी अनुसार मृतक छोटु कुमार का गडढे में गिरने से मौत होने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं इस घटना को लेकर आसपास के घरों में सन्नाटा पसरा हुआ है. बच्चे की मौत से पूरा माहौल गमगीन है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement