खगड़िया : अक्तूबर से पीडीएस के अंतर्गत दिये जाने वाले अनाज व केरोसिन का वितरण कूपन के आधार पर होने वाला है. इसकी अवधि मई 2017 तक रहेगी. लाभुकों की सूची प्रखंड के एमओ को पंचायतवार उपलब्ध करायी जा रही है. जिला आपूर्ती पदाधिकारी डीएन झा ने बताया कि सूची के आधार पर कूपन का वितरण किया जायेगा.
पंचायत के विकास मित्र व पंचायत सचिव को वितरण कार्य में लगाया जायेगा. जबकि कूपन वितरण की निगरानी के लिए अलग से टीम गठित की गयी है. सभी पंचायत के मुखिया को सूची की एक प्रति उपलब्ध करायी जा रही है. लाभुकों के राशन कार्ड के नंबर से कूपन पर अंकित नंबर का मिलान कर कूपन वितरण किया जाना है. कूपन वितरण नि:शुल्क किया जायेगा. लाभुकों से इसके लिए अगर कोई अवैध राशि की मांग करता है, तो इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारी से कर सकते हैं.