खगड़िया : बारिश से शहरवासियों की परेशानी फिर बढ़ गयी है. शहर के सभी नाले उफान पर हैं. नाले से निकले कीचड़ सड़क व गलियों में फैल गये हैं. बीते दो दिनों से लगातार रूक-रूक कर हो रही बारिश के कारण एसडीओ रोड, मालगोदाम रोड, मिल रोड, बखरी बस स्टैंड में लोगों का चलना मुश्किल […]
खगड़िया : बारिश से शहरवासियों की परेशानी फिर बढ़ गयी है. शहर के सभी नाले उफान पर हैं. नाले से निकले कीचड़ सड़क व गलियों में फैल गये हैं. बीते दो दिनों से लगातार रूक-रूक कर हो रही बारिश के कारण एसडीओ रोड, मालगोदाम रोड, मिल रोड, बखरी बस स्टैंड में लोगों का चलना मुश्किल हो गया है.
एसडीओ रोड में नाले व सड़क पर फैले पानी के कारण नारकीय स्थिति बन गयी है. एसडीओ, पटेल चौक, गोशाला रोड, हॉस्पीटल रोड में लोगों को घर से निकला मुश्किल हो गया है और बारिश होने की संभावना को लेकर लोग बचाव के लिए तरह तरह के उपाय कर रहे हैं. पहले से जमा पानी अभी निकला नहीं था कि दोबारा पानी जमा हो गया. अब तो इन लोगों को पहले से ज्यादा दुश्वारियों का सामना करना पर रहा है.
स्थायी समाधान जरूरी :शहर के जिन क्षेत्रों में जलजमाव है. उस क्षेत्र के बच्चों को स्कूल जाने में बहुत परेशानी हो रही है. अभिभावक छोटे बच्चों को कंधे पर बैठा मुख्य सड़क तक पहुंचा देते हैं, जो छात्र थोड़े बड़े हैं उनको जूता व पैंट हाथ में ले कर गलियों से निकलना पड़ रहा है. अभी एक माह तक बरसात लोगों को झेलना है. लोगों ने स्थायी समाधान निकालने की मांग नगर परिषद प्रशासन से की है.
गोगरी प्रतिनिधि के अनुसार, बरसात में जमालपुर बाजार की मुख्य सड़कों के अलावा कई सड़कें कीचड़मय हो गयी है़ इसके कारण सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है़ राहगीरों को घुटने तक पैंट उठा कर गुजरना होता है़ मुख्य सड़क पर सिनेमा रोड में अशोक खाद भंडार के पास, रेफरल अस्पताल के सामने, रामपुर रोड के अलावा नवल किशोर टोला में सड़क आदि जगहों पर सड़क के बीचों बीज जलजमाव हो गया है़
जलजमाव का मुख्य कारण है नाले के द्वारा जल निकासी का अभाव है़ जल निकासी का समाधान किये बिना ही नाला का निर्माण कराया जाना लोगों ने हास्यासपद करा दिया है़ जमालपुर बाजार निवासी जयप्रकाश ने बताया कि सरकारी राशि का दुरूपोग हुआ है़