बेलदौर : बेलदौर के मध्य विद्यालय रामनगर में शुक्रवार को बच्चों को परोसे गये एमडीएम में छिपकली पाया गया. इसे खाकर 22 बच्चे बीमार हो गये. बीमार बच्चों को आनन-फानन में इलाज के लिये बेलदौर पीएचसी में भरती करवाया गया. इधर, एमडीएम में छिपकली मिलने की घटना से आक्रोशित अभिभावकों ने स्कूल की रसोइया को दो घंटे तक बंधक बना कर हंगामा किया. सूचना पर बेलदौर बीडीओ, थानाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया. एमडीएम खाने से बीमार पांडव कुमार (वर्ग छह) का इलाज पीएचसी में किया जा रहा है.
जबकि अन्य बीमार बच्चों को जांच व इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. बीमार होने वाले में रेशम, रानी, सुधा, कविता, प्रेमलता, बबली, बिक्रम, वर्षा, मनीता, अरुणा, रितु, रुना, आशीष, सौरव, राजन, गौतम, रीता, निभा कुमारी आदि छात्र-छात्रा शामिल हैं. सिर घूमने व उल्टी की करने लगे शिकायतपांडव कुमार की थाली में सब्जी में छिपकली मिलते ही वह शोर मचाने लगा. तब तक अन्य बच्चे भी एमडीएम खा चुके थे. खाने से रेशम व पांडव की स्थिति खराब होने लगी. जबकि 20 अन्य बच्चे भी सिर घूमने व उल्टी आदि की शिकायत करने लगे. इन सारे बच्चों को इलाज के लिये बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती करवाया गया.
इधर, जानकारी के बाद बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष शषि कुमार, तेलिहार पंचायत के मुखिया अनिल सिंह, सरपंच कुलदीप सिंह, लोजपा के मिथलेश निषाद आदि ने अस्पताल पहुंचकर बीमार बच्चों का हाल चाल पूछा. बीडीओ श्री सिंहा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. इस संबंध में संबंधित कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. जबकि स्कूल के एचएम उषा कुमारी ने बताया कि एमडीएम परोसने के दौरान स्कूल का छात्र पांडव रसोई घर में घुसकर खुद से खाना लेने के बाद घर चला गया. उधर, से परिजनों के साथ स्कूल पहुंच कर एमडीएम में छिपकली मिलने का शोर मचाते हुए हंगामा करने लगे. उन्होंने कहा कि पूरी घटना में साजिश की बू आ रही है.