बेलदौर : प्रखंड क्षेत्र के बोबिल एवं कुर्बन मे दो दिवसीय कृष्णाष्टमी मेले में लोगों की भीड़ उमड़ पडी. शनिवार को मेले के दूसरे दिन बोबिल के मेला ग्राउंड परिसर में लोगों की भीड़ मेला देखने उमड़ पडी. खचाखच भड़े मेला ग्राउंड में महिला, पुरुष एवं बच्चों की भीड़ के कारण लोगों को एक छोर से दूसरे छोर तक जाने में घंटों समय लग जाता था. मेला परिसर के चारो ओर मिठाई, खिलौने एवं श्रृगार के दुकान पर लोगो की भीड़ जुटी रही जबकि आकर्षक प्रतिमा को देखने के लिए लोग घंटो लाईन मे लगे रहे.
मेले को आकर्षक बनाने के लिये नवनिर्वाचित मुखिया संगीता देवी, मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह, सरपंच प्रतिनिधि बिन्देश्वरी सिंह समेत ग्रामीणों ने भरपुर सहयोग किया. मेला ग्राउंड में लोगों को स्थाई पेयजल उपलब्ध कराने के लिए मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह ने अपने निजी कोष से चापानल भी लगवाया. लोगों ने जमकर मेले का आनंद उठाया ़