Advertisement
तेज आंधी ने बढ़ाई बाढ़ पीड़ितों की परेशानी
गोगरी : गोगरी में आये भीषण बाढ़ झेल रहे लोगों के लिये बारिश और तेज आंधी ने परेशानी बढा दी है. पहले से गोगरी में बाढ़ पीड़ित बदहवाल लोगों की दुष्वारियां और बढ़ गई है. जल आयोग के मुताबिक अभी गंगा में बढ़ाव बना रहेगा. खगड़िया में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही […]
गोगरी : गोगरी में आये भीषण बाढ़ झेल रहे लोगों के लिये बारिश और तेज आंधी ने परेशानी बढा दी है. पहले से गोगरी में बाढ़ पीड़ित बदहवाल लोगों की दुष्वारियां और बढ़ गई है. जल आयोग के मुताबिक अभी गंगा में बढ़ाव बना रहेगा. खगड़िया में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.
कल शाम शुक्रवार को गंगा में और बढ़ाव हुआ है. दूसरी ओर शहरी इलाकों में गंडक नदी भी कहर बरपा रही है. शहर के जिन इलाकों में बाढ़ का पानी नहीं पहुंच पाया है वहां शिविर का पानी अपना पांव पसार रहा है. गन्दे पानी और विषैले जीव जन्तुओं के डर है सो अलग. बाढ़ में घिरे रामपुर,मीरगंज,बन्नी,बौरना भुड़ीया दियारा,कटघरा दियारा,आश्रम दियारा सहित अन्य तटीय इलाकों के लोगों की दुष्वारिया बढ़ गई है. ख़ास कर दियारा के लोगों को जिला प्रशासन की ओर से पॉलीथिन दिए जाने का आश्वासन तो मिल रहा है लेकिन वास्तविक तौर पर उनकी कोई मदद हो पा रही है.
अपने घरों में कैद लोगों को अब राशन, इधन और रोजमर्रा की चीजों के लिये टकटकी लगाये बैठे हैं. गोगरी प्रखंड के इटहरी पंचायत के भुड़ीया दियारा,कटघरा दियारा,आश्रम आदि में डीएम जय सिंह के पहल पर शुक्रवार से बाढ़ पीड़ितों के लिए 3 स्थानों पर निःशुल्क भोजन शिविर लगाया गया. जहां बाढ़ पीड़ितों को पकाया हुआ चावल,दाल,सब्जी भर पेट खाने की व्यवस्था किया गया है. दियारा इलाके में चापाकल भी गाड़ा गया है शौचालय भी निर्माण किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement